कंपनियां

अमीरों की लिस्ट में नीचे खिसके गौतम अदाणी; Mukesh Ambani इस वजह से फिर बने भारत, एशिया के सबसे बड़े अरबपति

शुक्रवार को भी रिलायंस इंडस्केट्रीज के शेयरों में इजाफा देखने को मिला। इसके शेयर BSE पर दोपहर 1:32 बजे 0.84 फीसदी की उछाल के साथ 2741.10 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 12, 2024 | 1:52 PM IST

Bloomberg Billionaires Index: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का नाम एक बार फिर से दुनिया के 12वें सबसे अमीर और भारत सहित एशिया के सबसे ज्यादा अमीर इंसान के तौर पर उभरा है। मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में गुरुवार को 2.76 अरब डॉलर का इजाफा हो गया और वे एक रैंक की छलांग लगाते हुए गौतम अदाणी को पीछे करने में कामयाब हो गए।

पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी का नाम दुनिया के सबसे अमीर इंसानों की लिस्ट में 12वें नंवर पर और मुकेश अंबानी उनसे एक रैंक पीछे यानी 13वीं रैंक पर आ गए थे। लेकिन कुछ ही समय में गौतम अदाणी की नेटवर्थ में 64 करोड़ डॉलर की कमी आई और वे 12वीं रैंक से 14वीं रैंक पर पहुंच गए। वहीं भारत और एशिया की बात करें तो अदाणी दूसरे नंबर के सबसे अमीर इंसान बन गए।

बता दें कि 13वीं रैंक पर दुनिया की सबसे बड़ी कॉस्मेटिक कंपनी लॉरियल (L’Oreal) में एक-तिहाई हिस्सेदारी रखने वाली फ्रेंकोइस बेटनकोर्ट मेयर्स (Francoise Bettencourt Meyers) आ गईं। उनकी नेटवर्थ में 33.9 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मु्ताबिक, Mukesh Ambani की रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गुरुवार को 2.6 फीसदी की रिकॉर्ड तेजी आई। इसके साथ कल वे जून 2022 के बाद पहली बार 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल हो गए।

गौरतलब है कि रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पास कंपनी की 42 फीसदी हिस्सेदारी है। रिलायंस इंजस्ट्रीज का एनर्जी से लेकर टेलीकॉम और रिटेल सेक्टर तक, कई क्षेत्रों में बिजनेस है।

क्या है अंबानी, अदाणी की मौजूदा नेटवर्थ?

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के 12वें नंबर के सबसे अमीर इंसान Mukesh Ambani की कुल संपत्ति इस समय 102 अरब डॉलर है। उनकी नेटवर्थ में सालाना आधार पर (YoY) 5.47 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

गौतम अदाणी की बात की जाए तो उनकी नेटवर्थ में 64 करोड़ डॉलर की गिरावट आ गई औऱ अब उनकी कुल संपत्ति पहले के मुकाबले कम होकर 96.2 अरब डॉलर हो गई। हालांकि सालाना आधार पर उनकी संपत्ति में 11.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

Reliance Industries का बिजनेस में इजाफा

तेल रिफाइनिंग से लेकर सुपरमार्केट तक और अब टेक्नोलॉजी सेक्टर में अपनी पैठ जमा रहे मुकेश अंबानी अब अमीरी के मामले में दुनिया के टॉप अमीर लोगों में से एक हो गए हैं। अदाणी की रैंकिंग में गिरावट की वजह शेयरों में हो रहे काफी परिवर्तन और उतार-चढ़ाव मानी जा रही है। शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद 2023 में अदाणी ने किसी भी दूसरे उद्योगपति के मुकाबले ज्यादा संपत्तियां खो दी और अब इंजेक्स में अंबानी से दो रैंक पीछे चले गए।

चढ़े शेयर

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भी रिलायंस इंडस्केट्रीज के शेयरों में इजाफा देखने को मिला। इसके शेयर BSE पर दोपहर 1:32 बजे 0.84 फीसदी की उछाल के साथ 2741.10 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं, NSE पर इसके शेयरों में 0.78 फीसदी उछाल आया औऱ इसके शेयर 2,741.05 रुपये पर कारोबार करते देखे गए।

First Published : January 12, 2024 | 1:52 PM IST