वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) और अदाणी समूह (Adani Group) ने बुधवार को उन सभी मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया है जिसमें दावा किया गया था कि अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी फिनटेक कंपनी पेटीएम में हिस्सा खरीदने के लिए Paytm के फाउंडर और सीईओ विजय शर्मा से बातचीत कर रहे हैं।
दोनो कंपनियों की तरफ से जारी हुआ बयान
कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “हम स्पष्ट करते हैं कि उपर्युक्त समाचार अटकलबाजी है और कंपनी इस संबंध में किसी भी चर्चा में शामिल नहीं है। हमने हमेशा सेबी SEBI के तहत अपने दायित्वों के अनुपालन में हमेशा डिस्क्लोजर्स दिए हैं और आगे भी देते रहेंगे।”
दूसरी ओर, अडाणी समूह के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हम इस आधारहीन अटकलबाजी का स्पष्ट रूप से खंडन करते हैं। यह पूरी तरह से गलत और असत्य है।’’
यह भी पढ़ें: PhonePe और BharatPe ने ‘Pe’ शब्द को लेकर आपस में सुलझाया विवाद, नहीं होगा किसी एक का ट्रेडमार्क
क्या थी न्यूज रिपोर्ट?
ToI की एक रिपोर्ट के अनुसार, पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने मंगलवार को अदाणी ग्रुप के साथ डील फाइनल करने के लिए अहमदाबाद में अदाणी के ऑफिस का दौरा किया। अगर यह डील पूरी हो जाती है, तो अदाणी ग्रुप बंदरगाहों से हवाई अड्डों के समूह का प्रतीक होगा। साथ ही फिनटेक सेक्टर में प्रवेश करने पर अदाणी समूह Google Pay, Walmart के स्वामित्व वाले PhonePe और मुकेश अंबानी की Jio फाइनेंशियल जैसे कंपनियों को टक्कर देगा।
गौरतलब है कि इससे पहले अदाणी ग्रुप ने अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए सीमेंट निर्माता एसीसी (ACC Cement) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cement) का अधिग्रहण किया था। साथ ही बीते वित्त वर्ष मीडिया फर्म NDTV को भी अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया था।
यह भी पढ़ें: Ola, Uber की तरह राइड पर निकल रही फिनटेक कंपनी, Paytm ऑटोरिक्शा सर्विस की ऐसे कर सकेंगे बुकिंग
चौथी तिमाही में Paytm का नुकसान बढ़ा
डिजिटल पेमेंट फर्म पेटीएम का एकीकृत नुकसान वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में बढ़कर 549.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि में यह 168.4 करोड़ रुपये रहा था। क्रमिक आधार पर नुकसान तीसरी तिमाही के 219.8 करोड़ रुपये के मुकाबले दोगुना हो गया।
वित्त वर्ष 24 में कंपनी ने 1,417 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया जो वित्त वर्ष 23 में 1,776.5 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की शुद्ध आय सालाना आधार पर चौथी तिमाही में 2.6 फीसदी घटकर 2,398.8 करोड़ रुपये रह गई जो वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में 2,464.6 करोड़ रुपये थी।