facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

गौर ग्रुप नोएडा में वाणिज्यिक परियोजना के लिए 4,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा

गौर ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) मनोज गौर ने कहा कि यह किराये की संपत्ति बनाने की रणनीति का हिस्सा है।

Last Updated- October 13, 2024 | 2:48 PM IST
Suraj Estate Developers raised Rs 343 crore by issuing shares, warrants for business expansion सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने कारोबार विस्तार के लिए शेयर, वॉरंट जारी कर 343 करोड़ रुपये जुटाए

रियल एस्टेट कंपनी गौर ग्रुप नोएडा में 17 एकड़ की वाणिज्यिक परियोजना विकसित करने के लिए लगभग 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। गौर ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) मनोज गौर ने कहा कि यह किराये की संपत्ति बनाने की रणनीति का हिस्सा है। कंपनी आगामी ग्रेड-ए परियोजना में 50 लाख वर्ग फुट वाणिज्यिक क्षेत्र विकसित करेगी।

गौर ने कहा, “हम नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक बड़ी व्यावसायिक परियोजना विकसित करने की योजना बना रहे हैं। कुल क्षेत्रफल लगभग 50 लाख वर्ग फुट होगा, जिसमें से 25 लाख वर्ग फुट खुदरा, 20 लाख वर्ग फुट कार्यालय स्थल और 300 से अधिक कमरों वाला एक होटल होगा।”

उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी वार्षिक किराये की आय को बढ़ाने के लिए इस परियोजना को पट्टा मॉडल पर विकसित करेगी। कंपनी की इस मद में आय वर्तमान में 125 करोड़ रुपये से अधिक है। निवेश के बारे में पूछे जाने पर गौर ने कहा कि यह लगभग 4,000 करोड़ रुपये होगा। कंपनी ने मार्च, 2024 से पहले इस परियोजना का निर्माण शुरू करने का लक्ष्य रखा है।

Also read: विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से निकाले पैसे, अक्टूबर में अब तक ₹58,000 करोड़ के शेयर बेचे

गौर ने कहा कि कंपनी आंतरिक स्रोतों और बैंक कर्जों के माध्यम से मौजूदा और आगामी परियोजनाओं में निवेश करेगी। उन्होंने कहा, “हमारी बिक्री प्राप्तियां 4,000 करोड़ रुपये से अधिक हैं और चालू वित्त वर्ष के अंत तक यह संख्या 5,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएंगी।”

गौड़ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के बाजार में आवास की मांग को लेकर काफी आशान्वित हैं। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में कंपनी की 3,100 करोड़ रुपये की नयी लक्जरी आवास परियोजना सिर्फ तीन दिनों में बिक गई।

First Published - October 13, 2024 | 2:48 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट