facebookmetapixel
Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम

FY24Q3 Results: Maruti Suzuki को हुआ 33 फीसदी का नेट मुनाफा, 14% से ज्यादा बढ़ी बिक्री

Maruti Suzuki Q3 Results : Maruti Suzuki के रिजल्ट्स आने के बाद शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है। BSE पर कंपनी के शेयरों में करीब 2 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है।

Last Updated- January 31, 2024 | 3:39 PM IST

भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया (Maruti Suzuki India Ltd) ने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही (fy24q3) के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसे 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में 33.27 फीसदी के साथ 3,206.8 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा (net profit) हुआ है।

बता दें कि पिछले साल की समान अवधि (FY23Q3) में कंपनी को 2,406.1 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा हुआ था।

बढ़ी इनकम

मारुति सुजुकी इंडिया (MSIL) ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी चालू वित्त वर्ष की तिमाही के दौरान ऑपरेशन से इनकम 14.56 फीसदी बढ़कर 33,512.8 करोड़ रुपये हो गई। जबकि, FY23Q3 में यह 29,251.1 करोड़ रुपये थी।

बढ़ा रेवेन्यू और Ebitda

Maruti का FY24Q3 में ऑपरेशन से रेवेन्यू भी 14.4 फीसदी बढ़कर 31,860 हो गया है। जबकि, पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने ऑपरेशन से रेवेन्यू 27,849.2 करोड़ रुपये दर्ज किया था।

Q3FY24 के लिए Ebitda 11.7 फीसदी के मार्जिन के साथ दिसंबर तिमाही के लिए 3,908 करोड़ रुपये रहा।

बढ़ी बिक्री

कंपनी ने बताया कि उसने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के दौरान 5,01,207 वाहनों की बिक्री की, जो कि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 7.6 फीसदी ज्यादा है। FY23Q3 में कंपनी ने 4,65,911 वाहन बेचे थे। हालांकि, तिमाही आधार पर (QoQ) देखा जाए तो कंपनी की वाहन बिक्री में 9.2 फीसदी की कमी आई है। पिछली तिमाही (FY24Q2) में इसने 5,52,055 वाहन बेचे थे।

MSIL ने SUV सेगमेंट की सबसे ज्यादा कारें बेची है। शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि इस बिक्री की वजह से ही कंपनी को करीब 21 फीसदी का मार्केट शेयर हासिल करने में मदद मिली।

साथ ही CNG कारों को बेचने के मामले में कंपनी ने दिसंबर तिमाही में एक और रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसने 1,27,000 से ज्यादा CNG कारें बेचकर तिमाही आधार पर (QoQ) सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की।

सबसे ज्यादा वाहनों का हुआ निर्यात

कंपनी ने दिसंबर तिमाही में QoQ के हिसाब से सबसे ज्यादा वाहनों का निर्यात (Export) दर्ज किया। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 71,000 वाहनों का निर्यात किया। कैलेंडर वर्ष 23 (CY2023) की बात करें तो भी कंपनी ने सबसे ज्यादा वाहनों का निर्यात कर रिकॉर्ड तोड़ा है। कैलेंडर वर्ष 23 में कंपनी ने 2,69,000 से ज्यादा वाहनों का निर्यात किया है।

चढ़े शेयर

Maruti Suzuki के रिजल्ट्स आने के बाद शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है। BSE पर 2:47 बजे कंपनी के शेयर 1.93 फीसदी की उछाल के साथ 10149.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

First Published - January 31, 2024 | 2:52 PM IST

संबंधित पोस्ट