facebookmetapixel
Vice President Election Result: 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिलेनेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़का युवा आंदोलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफापंजाब-हिमाचल बाढ़ त्रासदी: पीएम मोदी ने किया 3,100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलाननेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत ने नागरिकों को यात्रा से रोका, काठमांडू की दर्जनों उड़ानें रद्दUjjivan SFB का शेयर 7.4% बढ़ा, वित्त वर्ष 2030 के लिए मजबूत रणनीतिStock Market today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी के संकेत; ट्रंप बोले- भारत-अमेरिका में ट्रेड बातचीत जारीGST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ाInfosys बायबैक के असर से IT शेयरों में बड़ी तेजी, निफ्टी IT 2.8% उछलाBreakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेतअगस्त में 12.9 करोड़ ईवे बिल बने, त्योहारी मांग और अमेरिकी शुल्क से बढ़ी गति

रिटेलरों के लिए चौथी तिमाही: कमजोर मांग का रुझान बरकरार रहने के आसार

ब्रोकरों का कहना है कि जनवरी और फरवरी में कम शादियों की वजह से मांग में सुस्त बनी रही।

Last Updated- April 15, 2024 | 11:11 PM IST
Apparel Sector

कम खर्च योग्य आय के साथ साथ पिछले साल की मार्च तिमाही के ऊंचे आधार की वजह से वित्त वर्ष 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान परिधान क्षेत्र के लिए मांग कमजोर बनी रही। ब्रोकरों का कहना है कि जनवरी और फरवरी में कम शादियों की वजह से मांग में सुस्त बनी रही।

आभूषण कंपनियां मार्च तिमाही में सोने की ऊंची कीमतों की वजह से राजस्व में दमदार वृद्धि दर्ज कर सकती हैं। आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘टाइटन ने आभूषण व्यवसाय में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

हमें 13.3 प्रतिशत (सराफा छोड़कर) एबिट मार्जिन का अनुमान है।’ब्रोकरेज ने यह भी कहा है कि टाइटन मध्यावधि में करीब 18 प्रतिशत की वृद्धि बरकरार रखने में सक्षम रहेगी, क्योंकि उसे असंगठित से संगठित क्षेत्र की ओर जाने के रुझान का फायदा मिल रहा है।

ब्रोकरेज ने यह भी कहा है कि परिधान सेगमेंट में उसके कवरेज से जुड़ी रिटेल कंपनियां 21 प्रतिशत की समेकित राजस्व वृद्धि दर्ज कर सकती हैं। ट्रेंट को छोड़कर उसे यह वृद्धि 11 प्रतिशत रहने का अनुमान है। फिलिप कैपिटल ने इस क्षेत्र पर अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘मार्च का प्रदर्शन पिछले महीनों के मुकाबले बेहतर रहा क्योंकि उसे त्योहारी मांग से मदद मिली।’ जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान छूट भी तुलनात्मक रुप से कम थी।

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में खपत बढ़ सकती है क्योंकि मझोले और छोटे शहरों के बाजारों में सकारात्मक संकेत दिखे हैं। एमके ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ऊंचे आधार के कारण फैशन, अपैरल और इनरवियर से संबंधित रुझान कमजोर बना हुआ है। उसकी रिपोर्ट में कहा गया है, ‘पेज इंडस्ट्रीज/आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल के लिए एक अंक में वृद्धि का अनुमान है। गोकलर्स द्वारा इससे बेहतर प्रदर्शन किए जाने की संभावना है।’

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उसे अनुमान है कि पेज इंडस्ट्रीज अपने राजस्व में सालाना आधार पर 9.8 प्रतिशत वृद्धि दर्ज करेगी। तिमाही के दौरान सकल मार्जिन और एबिटा मार्जिन सालाना आधार पर क्रम से 150 आधार अंक/430 आधार अंक बढ़ने का अनुमान है। आईआईएफएल का मानना है कि ट्रेंट की बिक्री में 51 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की जाएगी और उसे खासकर स्टोरों की संख्या बढ़ने तथा जूडियो में प्रति वर्ग फुट बिक्री में सुधार आने से मदद मिल रही है।

उसने यह भी कहा है, ‘तिमाही के अंत में, वेस्टसाइड और जूडियो स्टोरों की संख्या 225 और 518 थी, जिससे वित्त वर्ष 2024 में क्रम से 11 और 166 स्टोर जुड़ने का पता चलता है।’ ब्रोकरेज ने यह भी कहा है कि वी-मार्ट ने मार्च तिमाही के दौरान 10 स्टोर बंद किए और उसके स्टोरों की कुल संख्या 444 रही। उसका मानना है कि लंबी सर्दी से खुदरा विक्रेता को फायदा होना चाहिए।

First Published - April 15, 2024 | 11:11 PM IST

संबंधित पोस्ट