facebookmetapixel
Adani Green Q2 Results: नेट प्रॉफिट 25% उछलकर ₹644 करोड़, कमाई में 20% का इजाफाकोयला मंत्रालय 29 अक्टूबर से शुरू करेगा 14वीं खदान नीलामी, लॉन्च होंगे 2 नए डिजिटल पोर्टलVodafone Idea Stock: अदालती फैसले के बाद मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक किया अपग्रेड, 54% बढ़ाया टारगेटतेजी से बढ़ रहा है भारतीय ऑफिस मार्केट, 2025 के पहले 9 महीनों में किराया, मांग और नई आपूर्ति में इजाफाIIP Data: सितंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजीCloud Seeding: दिल्ली में कृत्रिम बारिश के दो ट्रायल सफल, कुछ इलाकों में हो सकती है बारिशAxis MF ने उतारा नया फंड; ₹100 से निवेश शुरू; इस हाइब्रिड FoF में क्या है खास?हैवीवेट Tata Stock पर 3 ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, मोतीलाल ओसवाल भी बुलिश; ₹224 तक के टारगेट8th Pay Commission: 1 जनवरी से लागू होगा 8वां वेतन आयोग, कैनिबेट से टर्म ऑफ रेफरेंस को मंजूरीक्यों चर्चा में है HDFC बैंक? Credit Suisse बॉन्ड का पूरा मामला जानें

FMCG: महंगाई हुई कम, रोजाना यूज वाली वस्तुओं की बिक्री को मिली दम

आइसक्रीम और पेय पदार्थों की श्रेणियों को छोड़कर अधिकांश लिस्टेड FMCG इकाइयों ने घरेलू देखभाल, व्यक्तिगत देखभाल, सौंदर्य व खाद्य उत्पादों की बिक्री में वृद्धि दर्ज की है

Last Updated- August 20, 2023 | 11:30 PM IST
FMCG

दैनिक उपयोग की घरेलू वस्तुओं (FMCG) के उद्योग ने जून तिमाही में मुद्रास्फीति में कमी के चलते बिक्री बढ़ी और सकल मार्जिन में विस्तार देखा, जिससे चुनिंदा श्रेणियों में छोटी कंपनियों को भी बढ़ावा मिला।

महंगाई बढ़ने से बाजार सेगमेंट छोड़ने वाली कई छोटी कंपनियों ने वापसी कर ली है और स्थानीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा को बढ़ा दिया है, जिससे कई बड़ी एफएमसीजी कंपनियों को कीमतों में बदलाव करना पड़ा है।

आइसक्रीम और पेय पदार्थों की श्रेणियों को छोड़कर अधिकांश लिस्टेड FMCG इकाइयों ने घरेलू देखभाल, व्यक्तिगत देखभाल, सौंदर्य व खाद्य उत्पादों की बिक्री में वृद्धि दर्ज की है। यह पहली तिमाही में अप्रैल और मई की शुरुआत में बेमौसम बारिश से प्रभावित हुई थी।

ग्रामीण और शहरी, दोनों बाजारों में आई तेजी 

भौतिक मुद्रास्फीति के उच्च एकल अंक से कम एकल अंक में आते ही शहरी और ग्रामीण, दोनों बाजारों में मात्रा में वृद्धि हुई है, जिससे मांग में सुधार के अच्छे संकेत मिल रहे हैं। हालांकि HUL, ITC, गोदरेज कंज्यूमर, डाबर, मैरिको और टाटा कंज्यूमर जैसे निर्माताओं का विज्ञापन और प्रचार पर खर्च बढ़ रहा है। इसके अलावा, FMCG कंपनियां अब कम निर्माण लागत का लाभ उपभोक्ताओं को दे रही हैं, जिससे मूल्य वृद्धि में क्रमिक कमी आ रही है।

डाबर इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) मोहित मल्होत्रा ने कहा, ‘चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही के दौरान ज्यादा अर्थव्यवस्थाओं में महंगाई की रफ्तार कम रही। भारत में भी CPI और WPI के आंकड़ों के हिसाब से महंगाई नरम रही।’

ब्रिटानिया के कार्यकारी वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (MD) वरुण बेरी ने कहा कि इस तिमाही में जिंस की कीमतों में मामूली कमी आई और इसलिए स्थानीय प्रतिस्पर्धा बढ़ी है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए कुछ मूल्य सुधार किए गए।

First Published - August 20, 2023 | 8:21 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट