दीवाली पर रोजमर्रा के उपभोग वाली वस्तुओं (एफएमसीजी) की मांग में तेजी आने की उम्मीद से किराना स्टोरों ने ऐसे उत्पादों का स्टॉक बढ़ा लिया है।
रिटेल इंटेलिजेंस फर्म बिजॉम के आंकड़ों से इसका पता चला है। ग्रामीण बाजारों में एफएमसीजी उत्पादों की मांग थोड़े समय पहले नरम थी मगर त्योहारी सीजन में अच्छी मांग देखी जा रही है।
बिजॉम में ग्रोथ एवं इनसाइट्स के प्रमुख अक्षय डिसूजा ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘एफएमसीजी के सभी श्रेणियों में ग्रामीण बाजारों में मांग दो अंक में बढ़ रही है। नमकीन, पेय और डिब्बा बंद खाद्य उत्पादों के गिफ्ट पैक की मांग में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है।’
उन्होंने कहा, ‘पिछले साल की समान अवधि की तुलना में खाद्य तेलों के दाम में गिरावट के कारण ब्रांडेड जिंसों की आय पर भी असर पड़ा है। इसका कुल एफएमसीजी उद्योग की वृद्धि पर व्यापक असर पड़ा है।’
हालांकि शैम्पू से लेकर मॉइस्चराइजर तक की बिक्री पर दबाव बना हुआ है क्योंकि ग्राहक इन उत्पादों पर ज्यादा खर्च करने से परहेज कर रहे हैं।
डिसूजा ने कहा, ‘यह स्पष्ट है कि इस साल भी दीवाली के दौरान रिटेल स्टोरों में उत्पादों की अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष करना होगा। वास्तविक खपत निर्धारित करने के लिए हमें उत्पादों की बिक्री का इंतजार करना होगा। यह अगले महीने स्पष्ट हो जाएगा क्योंकि हमारी नजर स्टोरों में स्टॉक पर होगी।’