Top Selling AC in India: कुछ ही दिनों में गर्मिया दस्तक देने वाली है। शुरुआती महीनों में तो पंखे और कूलर से काम चल जाएगा। मगर जैसे-जैसे पारा चढ़ेगा तो भीषण गर्मी से बचने के लिए AC की जरूरत होगी। अगर आप भी AC खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए बेहतर अवसर है। ऑफ सीजन में ई-कॉमर्स कंपनियां एयर कंडीशनर (AC) पर लगभग 50 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यहां हम कुछ ब्रांड पर मिल रहे ऑफर के बारे में बता रहे है।
गर्मियों की शुरुआत से पहले ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ग्राहकों को लुभाने के लिए बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले AC ब्रांड और मॉडलों पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। एयर कंडीशनर (AC) की कैपेसिटी और खूबियों के आधार पर फ्लिपकार्ट 30 से 50 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। दूसरे शब्दों में कहे तो आप बड़े आराम से 25-30 हजार रुपये यानी एक अच्छे स्मार्टफोन के दाम में जबरदस्त कूलिंग देने वाले AC ऑर्डर कर सकते हैं। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी AC की बढ़ती मांग के कारण इसके दाम भी बढ़ने लगेंगे।
गोदरेज का 5-In-1 Convertible AC इस समय फ्लिपकार्ट पर 31 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है। वैसे तो बाजार में इसकी कीमत करीब 45,400 रुपये है। मगर आप इसे 30,990 रुपये में ऑर्डर कर सकते है। 3 स्टार BEE रेटिंग वाला यह AC 1.5 टन का है। गोदरेज का यह AC इन्वर्टर पर भी चलता है। फ्लिपकार्ट इसे EMI पर भी खरीदने का विकल्प भी दे रहा है।
Also read: Vibhor Steel के IPO ने किया कमाल! 190% के लिस्टिंग गेन के साथ बना 2024 का सबसे बड़ा आईपीओ
LG के AI Convertible 6-in-1 Cooling AC की बाजार कीमत करीब 95,990 रुपये के आस-पास है। मगर 3 स्टार BEE रेटिंग वाले इस 2 टन के AC को फ्लिपकार्ट से आप 42 फीसदी के बंपर डिस्काउंट का लाभ लेते हुए 55,490 रुपये में खरीद सकते हैं। यह AC अपने आप ही चालू हो जाता है। पावर-कट के बाद सेटिंग्स को मैन्युअल रूप से रीसेट करने की आवश्यकता नहीं है। जब आप नींद में है तो यह AC आराम सुनिश्चित करने के लिए तापमान को अपने आप कंट्रोल करता है।
यदि आपके रूम का आकार बहुत बड़ा नहीं है तो लॉयड का यह Lloyd 2023 Model 1.2 Ton 5 Star Split Inverter AC आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। बाजार में यह AC करीब 62,990 रुपये में मिल रहा है, मगर फ्लिपकार्ट से आप 44 फीसदी डिस्काउंट के साथ यह 34,990 रुपये में खरीद सकते हैं। 5 स्टार BEE रेटिंग वाला यह AC आपकी जेब पर ज्यादा भार नहीं देगा।
डिस्केलमर- इस खबर में जिन प्रोडक्ट को शामिल किया गया है, उनकी कीमतें फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के आधार पर है। इसमें परिवर्तन की संभावना है। यह खबर केवल जानकारी के लिए है, किसी ब्रांड या प्रोडक्ट के प्रचार के लिए नहीं। ग्राहकों से अनुरोध है, अपने विवेक के आधार पर खरीदारी का निर्णय लें।