facebookmetapixel
JLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार8 साल में सबसे बेहतर स्थिति में ऐक्टिव ईएम फंड, 2025 में अब तक दिया करीब 26% रिटर्नडिजिटल युग में श्रम सुधार: सरकार की नई श्रम शक्ति नीति में एआई और कौशल पर जोर

Flipkart AC Offers: आधी कीमत पर बिक रहे बेस्ट AC, स्मार्टफोन के दाम में मिलेगी जबरदस्त कूलिंग

Flipkart AC Offers: एयर कंडीशनर (AC) की कैपेसिटी और खूबियों के आधार पर फ्लिपकार्ट 30 से 50 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

Last Updated- February 21, 2024 | 4:32 PM IST
आधी कीमत पर बिक रहे बेस्ट AC, स्मार्टफोन के दाम में मिलेगी जबरदस्त कूलिंग , Flipkart AC Offers: Best ACs being sold at half the price, you will get tremendous cooling at the price of smartphone

Top Selling AC in India: कुछ ही दिनों में गर्मिया दस्तक देने वाली है। शुरुआती महीनों में तो पंखे और कूलर से काम चल जाएगा। मगर जैसे-जैसे पारा चढ़ेगा तो भीषण गर्मी से बचने के लिए AC की जरूरत होगी। अगर आप भी AC खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए बेहतर अवसर है। ऑफ सीजन में ई-कॉमर्स कंपनियां एयर कंडीशनर (AC) पर लगभग 50 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यहां हम कुछ ब्रांड पर मिल रहे ऑफर के बारे में बता रहे है।

Flipkart पर स्मार्टफोन के दाम में मिल रहा AC

गर्मियों की शुरुआत से पहले ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ग्राहकों को लुभाने के लिए बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले AC ब्रांड और मॉडलों पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। एयर कंडीशनर (AC) की कैपेसिटी और खूबियों के आधार पर फ्लिपकार्ट 30 से 50 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। दूसरे शब्दों में कहे तो आप बड़े आराम से 25-30 हजार रुपये यानी एक अच्छे स्मार्टफोन के दाम में जबरदस्त कूलिंग देने वाले AC ऑर्डर कर सकते हैं। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी AC की बढ़ती मांग के कारण इसके दाम भी बढ़ने लगेंगे।

Godrej 5-In-1 Convertible AC

गोदरेज का 5-In-1 Convertible AC इस समय फ्लिपकार्ट पर 31 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है। वैसे तो बाजार में इसकी कीमत करीब 45,400 रुपये है। मगर आप इसे 30,990 रुपये में ऑर्डर कर सकते है। 3 स्टार BEE रेटिंग वाला यह AC 1.5 टन का है। गोदरेज का यह AC इन्वर्टर पर भी चलता है। फ्लिपकार्ट इसे EMI पर भी खरीदने का विकल्प भी दे रहा है।

Also read: Vibhor Steel के IPO ने किया कमाल! 190% के लिस्टिंग गेन के साथ बना 2024 का सबसे बड़ा आईपीओ

LG AI Convertible 6-in-1 Cooling AC

LG के AI Convertible 6-in-1 Cooling AC की बाजार कीमत करीब 95,990 रुपये के आस-पास है। मगर 3 स्टार BEE रेटिंग वाले इस 2 टन के AC को फ्लिपकार्ट से आप 42 फीसदी के बंपर डिस्काउंट का लाभ लेते हुए 55,490 रुपये में खरीद सकते हैं। यह AC अपने आप ही चालू हो जाता है। पावर-कट के बाद सेटिंग्स को मैन्युअल रूप से रीसेट करने की आवश्यकता नहीं है। जब आप नींद में है तो यह AC आराम सुनिश्चित करने के लिए तापमान को अपने आप कंट्रोल करता है।

Lloyd 2023 Model 1.2 Ton 5 Star Split Inverter AC

यदि आपके रूम का आकार बहुत बड़ा नहीं है तो लॉयड का यह Lloyd 2023 Model 1.2 Ton 5 Star Split Inverter AC आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। बाजार में यह AC करीब 62,990 रुपये में मिल रहा है, मगर फ्लिपकार्ट से आप 44 फीसदी डिस्काउंट के साथ यह 34,990 रुपये में खरीद सकते हैं। 5 स्टार BEE रेटिंग वाला यह AC आपकी जेब पर ज्यादा भार नहीं देगा।

डिस्केलमर- इस खबर में जिन प्रोडक्ट को शामिल किया गया है, उनकी कीमतें फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के आधार पर है। इसमें परिवर्तन की संभावना है। यह खबर केवल जानकारी के लिए है, किसी ब्रांड या प्रोडक्ट के प्रचार के लिए नहीं। ग्राहकों से अनुरोध है, अपने विवेक के आधार पर खरीदारी का निर्णय लें।

First Published - February 21, 2024 | 4:32 PM IST

संबंधित पोस्ट