facebookmetapixel
2026 का बजट बाजार के लिए बड़ी घटना नहीं: जियो ब्लैकरॉक एएमसीटैरिफ और भू-राजनीतिक तनावों से स्मॉलकैप पर दबाव, बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 8 महीने में सबसे नीचेरिटेल निवेशकों को मोटे रिटर्न का इंतजार, मिडकैप-स्मॉलकैप और PMS रिटर्न पर दबावग्लोबल स्तर पर चमकी लैम्बॉर्गिनी: दुनिया में रिकॉर्ड डिलिवरी, पर भारत में बिक्री हल्की फिसलीभारत के EV मार्केट में टोयोटा की एंट्री: पहली इलेक्ट्रिक कार अर्बन क्रूजर एबेला हुई लॉन्च, बुकिंग शुरूEditorial: इंडिगो पर ₹22.20 करोड़ का जुर्माना नाकाफी, DGCA की भूमिका पर सवालउत्तर भारत में वायु प्रदूषण: मानव जनित संकट, अस्थायी उपायों से आगे स्थायी नीति की जरूरतQ4 में टूटेंगे सारे रिकॉर्ड! हिंदुस्तान जिंक के CEO का दावा: चौथी तिमाही होगी सबसे मजबूतTata Motors का दावा: 2028 तक डीजल ट्रक के बराबर होगी ई-ट्रक की लागत, बदलेगा ट्रांसपोर्ट सिस्टमशराब नीति का संतुलन जरूरी: राज्यों को रेवेन्यू बढ़ाने के साथ स्पष्ट और जिम्मेदार नियमन अपनाना होगा

Flight Bomb threat: लगातार तीसरे दिन बम की अफवाह, चार एयरलाइन का परिचालन प्रभावित

गरिक उड्डयन मंत्री ने एक बयान में कहा कि विमानों में बम की सूचना के मामले में मुंबई से एक किशोर को पकड़ा गया है। अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

Last Updated- October 16, 2024 | 11:40 PM IST
Airplane

विमानों में बम होने की झूठी सूचनाओं से देश में लगातार तीसरे दिन विभिन्न एयरलाइनों का संचालन प्रभावित हुआ। अकासा एयर, एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइस जेट और इंडिगो के विमानों में बुधवार को बम होने की सूचनाओं के कारण अफरा-तफरी का माहौल रहा। जांच के बाद सभी सूचनाएं झूठी साबित हुईं। नागरिक उड्डयन मंत्री ने एक बयान में कहा कि विमानों में बम की सूचना के मामले में मुंबई से एक किशोर को पकड़ा गया है। अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

यह मुद्दा बुधवार को संसदीय समिति की बैठक में भी उठा। जदयू सांसद संजय झा की अध्यक्षता वाली परिवहन, पर्यटन और संस्कृति मामलों की स्थायी संसदीय समिति के समक्ष नागरिक उड्डयन सचिव वुमलुनमंग वुअलनाम ने कहा कि मामलों की जांच की जा रही है। इस बीच, विमान में बम की झूठी सूचना के मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच कर रही है।

ताजा मामले में बुधवार को लगभग पौने दो बजे दिल्ली से बेंगलूरु के लिए उड़े अकासा एयर के विमान में बम होने की सूचना दी गई। इस विमान में 184 यात्री सवार थे। विमान को दिल्ली के लिए मोड़ दिया गया, जिसे आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया।

मुंबई से दिल्ली आ रही इंडिगो के विमान में बम की सूचना के बाद उसे अहमदाबाद के लिए मोड़ दिया गया। दूसरी ओर, एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में बम होने की सूचना पर विमान को चांगी एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। एयरलाइंस ने इस संबंध में बिज़नेस स्टैंडर्ड के सवालों का जवाब नहीं दिया। स्पाइस जेट के भी दो विमानों में बम होने की सूचना मिली।

First Published - October 16, 2024 | 11:40 PM IST

संबंधित पोस्ट