facebookmetapixel
सोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगेटैरिफ विरोधियों को Trump ने बताया ‘मूर्ख’, बोले- अमेरिका के हर नागरिक को मिलेगा $2,000 का डिविडेंड₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आई

Flight Bomb threat: लगातार तीसरे दिन बम की अफवाह, चार एयरलाइन का परिचालन प्रभावित

गरिक उड्डयन मंत्री ने एक बयान में कहा कि विमानों में बम की सूचना के मामले में मुंबई से एक किशोर को पकड़ा गया है। अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

Last Updated- October 16, 2024 | 11:40 PM IST
Airplane

विमानों में बम होने की झूठी सूचनाओं से देश में लगातार तीसरे दिन विभिन्न एयरलाइनों का संचालन प्रभावित हुआ। अकासा एयर, एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइस जेट और इंडिगो के विमानों में बुधवार को बम होने की सूचनाओं के कारण अफरा-तफरी का माहौल रहा। जांच के बाद सभी सूचनाएं झूठी साबित हुईं। नागरिक उड्डयन मंत्री ने एक बयान में कहा कि विमानों में बम की सूचना के मामले में मुंबई से एक किशोर को पकड़ा गया है। अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

यह मुद्दा बुधवार को संसदीय समिति की बैठक में भी उठा। जदयू सांसद संजय झा की अध्यक्षता वाली परिवहन, पर्यटन और संस्कृति मामलों की स्थायी संसदीय समिति के समक्ष नागरिक उड्डयन सचिव वुमलुनमंग वुअलनाम ने कहा कि मामलों की जांच की जा रही है। इस बीच, विमान में बम की झूठी सूचना के मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच कर रही है।

ताजा मामले में बुधवार को लगभग पौने दो बजे दिल्ली से बेंगलूरु के लिए उड़े अकासा एयर के विमान में बम होने की सूचना दी गई। इस विमान में 184 यात्री सवार थे। विमान को दिल्ली के लिए मोड़ दिया गया, जिसे आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया।

मुंबई से दिल्ली आ रही इंडिगो के विमान में बम की सूचना के बाद उसे अहमदाबाद के लिए मोड़ दिया गया। दूसरी ओर, एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में बम होने की सूचना पर विमान को चांगी एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। एयरलाइंस ने इस संबंध में बिज़नेस स्टैंडर्ड के सवालों का जवाब नहीं दिया। स्पाइस जेट के भी दो विमानों में बम होने की सूचना मिली।

First Published - October 16, 2024 | 11:40 PM IST

संबंधित पोस्ट