facebookmetapixel
इस दीवाली चमकेंगे नए सितारे त्योहारी महीने में सुपरस्टार्स के बिना ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रहीं हैं कई बड़ी फिल्मेंGST कटौती से सौर पंप होंगे सस्ते, किसानों को सालाना 1,750 करोड़ का लाभ: प्रह्लाद जोशीतीन महीने में 50% चढ़ गया FMCG Share, ब्रोकरेज ने कहा – अभी तो शुरुआत, ₹400 तक जाएगा भावGST 2.0: 40% जीएसटी में बदलाव से सॉफ्ट ड्रिंक और सिगरेट वितरकों की कार्यशील पूंजी अटकीPM Kisan Yojana: सीमा पर किसानों को जल्द मिलेगा पीएम-किसान लाभ, राज्य से प्रमाणन के बादचाबहार बंदरगाह की राह में रोड़ा, अमेरिका के कदम से भारत की रणनीति पर असरThe Blueprint Discourse: भारत के अंतरिक्ष विजन पर डॉ. वी नारायणन का अहम संदेश [देखें]नेपाल में आईटीसी की रणनीति नहीं रुकेगी, होटल और FMCG विस्तार पर फोकसVodafone Idea AGR case: वोडाफोन आइडिया मामले में केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया- ‘कोई समाधान निकालना होगा’‘डे जीरो’ से शुरू हुआ Urban Company का IPO सफर, CEO ने साझा की रणनीति

Flight Bomb threat: लगातार तीसरे दिन बम की अफवाह, चार एयरलाइन का परिचालन प्रभावित

गरिक उड्डयन मंत्री ने एक बयान में कहा कि विमानों में बम की सूचना के मामले में मुंबई से एक किशोर को पकड़ा गया है। अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

Last Updated- October 16, 2024 | 11:40 PM IST
Airplane

विमानों में बम होने की झूठी सूचनाओं से देश में लगातार तीसरे दिन विभिन्न एयरलाइनों का संचालन प्रभावित हुआ। अकासा एयर, एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइस जेट और इंडिगो के विमानों में बुधवार को बम होने की सूचनाओं के कारण अफरा-तफरी का माहौल रहा। जांच के बाद सभी सूचनाएं झूठी साबित हुईं। नागरिक उड्डयन मंत्री ने एक बयान में कहा कि विमानों में बम की सूचना के मामले में मुंबई से एक किशोर को पकड़ा गया है। अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

यह मुद्दा बुधवार को संसदीय समिति की बैठक में भी उठा। जदयू सांसद संजय झा की अध्यक्षता वाली परिवहन, पर्यटन और संस्कृति मामलों की स्थायी संसदीय समिति के समक्ष नागरिक उड्डयन सचिव वुमलुनमंग वुअलनाम ने कहा कि मामलों की जांच की जा रही है। इस बीच, विमान में बम की झूठी सूचना के मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच कर रही है।

ताजा मामले में बुधवार को लगभग पौने दो बजे दिल्ली से बेंगलूरु के लिए उड़े अकासा एयर के विमान में बम होने की सूचना दी गई। इस विमान में 184 यात्री सवार थे। विमान को दिल्ली के लिए मोड़ दिया गया, जिसे आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया।

मुंबई से दिल्ली आ रही इंडिगो के विमान में बम की सूचना के बाद उसे अहमदाबाद के लिए मोड़ दिया गया। दूसरी ओर, एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में बम होने की सूचना पर विमान को चांगी एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। एयरलाइंस ने इस संबंध में बिज़नेस स्टैंडर्ड के सवालों का जवाब नहीं दिया। स्पाइस जेट के भी दो विमानों में बम होने की सूचना मिली।

First Published - October 16, 2024 | 11:40 PM IST

संबंधित पोस्ट