कंपनियां

Vedanta में प्रवर्तक इकाई फिनसाइडर ने बेची 2.63 फीसदी हिस्सेदारी, जुटाए 4,184 करोड़ रुपये

फिनसाइडर इंटरनैशनल अनिल अग्रवाल की लंदन मुख्यालय वाली वेदांत रिसोर्सेस की इकाई है। 31 मार्च को वेदांत रिसोर्सेस का कर्ज करीब 6 अरब डॉलर था।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- June 26, 2024 | 10:02 PM IST

प्रवर्तक समूह की इकाई फिनसाइडर इंटरनैशनल कंपनी ने बुधवार को वेदांत की पूरी 2.63 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। कंपनी ने 9.8 करोड़ शेयर 427 रुपये के भाव पर बेचकर 4,184 करोड़ रुपये जुटाए। एक्सचेंज ने खरीदारों के नाम का खुलासा नहीं किया। वेदांत का शेयर 6.5 फीसदी तक टूट गया था, लेकिन अंत में 2.6 फीसदी की गिरावट के साथ 442 रुपये पर बंद हुआ।

फिनसाइडर इंटरनैशनल अनिल अग्रवाल की लंदन मुख्यालय वाली वेदांत रिसोर्सेस की इकाई है। 31 मार्च को वेदांत रिसोर्सेस का कर्ज करीब 6 अरब डॉलर था। पिछले साल से जिंस दिग्गज ने कई बार रेटिंग डाउनग्रेड का सामना किया है और विश्लेषक उसकी नकदी के मसले और चूक के बड़े जोखिम की आशंका जता रहे हैं। बुधवार को शेयर बिक्री से मिली रकम से समूह को कर्ज घटाने में मदद मिलेगी।

वेदांत रिसोर्सेस के प्रवक्ता ने कहा कि यह कदम अपनी बैलेंस शीट (भारत और वेदांत रिसोर्सेज के स्तर पर) को बेहतर बनाने और रणनीतिक वृद्धि की योजना को सहारा देने की समूह की प्रतिबद्धता के मुताबिक है। इस ले​नदेन से मिली रकम से पुनर्भुगतान के बाद वीआरएल वित्त वर्ष 25 की शुरुआत से कर्ज में 65 करोड़ डॉलर की कमी ला सकेगी।

मार्च 2024 की तिमाही में वेदांत में प्रवर्तक हिस्सेदारी 61.95 फीसदी थी, जिसमें से फिनसाइडर के पास 2.63 फीसदी हिस्सेदारी थी। इस साल वेदांत का शेयर 70 फीसदी से ज्यादा उछला है, जिसे लागत घटाने व परिचालन दक्षता में सुधार के अलावा कारोबार अलग करने की योजना से सहारा मिला है।

First Published : June 26, 2024 | 10:02 PM IST