वाहन कंपनियों के लिए फरवरी का महीना भी ठंडा रहा और बिक्री की उनकी डगर काफी ऊबड़-खाबड़ रही।
बीते महीने में वाहनों की बिक्री में लगभग 10.34 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है। उद्योग को सबसे ज्यादा नुकसान दोपहिया वाहनों की श्रेणी में हुआ है।
दोपहिया वाहनों की बिक्री में लगभग 17.68 फीसदी की गिरावट आयी है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सायम)द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक घरेलू यात्री कारों की हालत कुछ अच्छी रही। इनकी बिक्री में फरवरी के दौरान लगभग 2.31 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
पिछले साल फरवरी में 8,27,594 वाहनों की बिक्री हुई थी लेकिन इस साल फरवरी में यह आंकड़ा 7,42,027 तक ही पहुंच सका। कारों की यात्री श्रेणी में उच्च ब्याज दर के बावजूद बिक्री में इजाफा हुआ है।
इस श्रेणी में पिछले साल फरवरी में 92,618 कारों की बिक्री हुई थी, लेकिन इस साल यह आंकड़ा 94,756 तक पहुंच गया है। इस श्रेणी में अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री में 2.16 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं हुंडई मोटर्स की बिक्री में लगभग 5.45 फीसदी की गिरावट आई है।
पिछले साल फरवरी में कंपनी ने 15,432 कार बेची थीं, वहीं इस साल फरवरी में कंपनी मात्र 14,591 कार ही बेच सकी। टाटा मोटर्स की यात्री कारों की बिक्री में भी 16.02 फीसदी की गिरावट आई है।
सिर्फ जनरल मोटर्स ही इस गिरावट की अपवाद रही है। कंपनी के नए ब्रांड स्पार्क की बिक्री में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। जहां पिछले साल फरवरी में कंपनी की मात्र 1,286 कारें ही बिक पाई थीं, वहीं इस साल फरवरी में कंपनी ने लगभग 3,691 कारें बिकी हैं।
उद्योग के विशेषज्ञों के मुताबिक कारों की बिक्री में कमी की मुख्य वजह ग्राहकों द्वारा बजट में उत्पाद शुल्क में कटौती का इंतजार करना है। सायम के मुताबिक दोपहिया वाहनों की श्रेणी में 17.68 फीसदी की गिरावट हुई है। बाइक बाजार की अग्रणी कंपनी हीरो होंडा मोटर्स ने पिछले साल इसी महीने में 2,67,856 बाइक बेची थीं, वहीं इस साल फरवरी में 7.51 फीसदी की गिरावट के साथ कंपनी की 2,47,735 बाइकों की बिक्री हुई है।
बजाज ऑटो की बिक्री में भी 26.51 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। जहां पिछले साल फरवरी में उसने 1,46,642 बाइक बेची थीं, वहीं इस साल फरवरी में यह यह आंकड़ा 1,07,768 ही रहा। टीवीएस मोटर्स को तो सबसे तगड़ा झटका लगा। उसकी बिक्री में 44.12 प्रतिशत की गिरावट हुई है।
इस साल फरवरी में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री में लगभग 14.25 फीसदी की गिरावट हुई है। स्कूटरों की बिक्री में भी नाममात्र की ही बढ़ोतरी हुई है। स्कूटर बाजार की अग्रणी होंडा मोटरसाइकिल ऐंड स्कूटर इंडिया की बिक्री में 5.47 फीसदी का इजाफा हुआ है।
हीरो होंडा मोटर्स की बिक्री में भी 1.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।