महंगाई को लेकर चाहे कितनी हायतौबा मचे, लेकिन टैग ह्यूअर को लगता है कि लाखों रुपये का मोबाइल फोन खरीदने की कुव्वत हिंदुस्तानियों में है।
बेशकीमती घड़ियों के मशहूर यह कंपनी अब लक्जरी मोबाइल फोन लेकर आ रही है। कंपनी का नायाब सेलफोन अगले महीने भारत के बाजार में उतर आएगा। जब टैग ह्यूअर का ‘टैग’ लगा है, तो कीमत तो ऊंची ही होगी। जी हां, कीमत के मामले में यह फोन भारतीय बाजार की सीढ़ी पर सबसे ऊपर होगा। इसे अपनी जेब में रखने के लिए आपको 2,21,000 रुपये खर्च करने होंगे।
इस ब्रांड का मालिक स्विट्जरलैंड का लुई वुतॉन मोएत एनेसी (एलवीएमएच) समूह है। समूह यह फोन भारत और समूची दुनिया में एक साथ उतार रहा है।एलवीएमएच वॉच ऐंड ज्वेलरी के दक्षिण पूर्व एशिया के अध्यक्ष मार्कस स्टैडलमैन ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘यह बेहद आधुनिक और लक्जरी मोबाइल फोन होगा। इसकी शुरुआती कीमत तकरीबन 3,500 यूरो (लगभग 2,21,717 रुपये) होगी।’
टैग ह्यूअर फोन के साथ ही एलवीएमएच नोकिया से सीधी टक्कर ले लेगा। नोकिया का वर्तू मॉडल फिलहाल लक्जरी मोबाइल हैंडसेट के बाजार का सिरमौर बना हुआ है। लेकिन टैग ह्यूअर की कीमत वर्तू से कम है। वर्तू खरीदने के लिए 5,000 यूरो खर्च करने पड़ते हैं।
टैग ह्यूअर के हैंडसेट भारत में इस ब्रांड के बुटीक या चुनिंदा मल्टी ब्रांड स्टोरों पर मिलेंगे। इन्हें मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद और कोलकाता में बेचा जाएगा।स्टैडमैन के मुताबिक इस फोन में अत्याधुनिक फोन के सभी बेसिक फीचर होंगे। लेकिन गुणवत्ता और बनावट के मामले में यह सबसे इक्कीस साबित होगा। इसकी बिक्री का आंकड़ा अगर अच्छा रहा, तो कंपनी कुछ और मॉडल भी उतार सकती है।