facebookmetapixel
2025 में ध्वस्त हुईं भविष्यवाणियां: अर्थशास्त्री, रणनीतिकार और विदेश नीति के ‘एक्सपर्ट्स’ कैसे चूक गए? ऑफर लेटर के बाद भी नौकरी नहीं! विप्रो में 250 ग्रेजुएट्स की भर्ती लटकी, नाइट्स का गंभीर आरोपकमजोर ग्रोथ गाइडेंस से Wipro के शेयर 8% लुढ़के, ब्रोकरेज ने घटाए टारगेट प्राइसटाइगर ग्लोबल पर अदालती फैसले से ​विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों पर दबाव के आसार नहींकमजोर तिमाही नतीजों से बाजार दबाव में, सेंसेक्स-निफ्टी 10 हफ्ते के निचले स्तर पर बंदपहले दिन 77% उछला भारत कोकिंग कोल, IPO निवेशकों की हुई जबरदस्त कमाईअमेरिकी यील्ड का असर: सरकारी बॉन्ड यील्ड 10 महीने के हाई पर, रुपया भी दबाव मेंअब एक ही स्टेटमेंट में दिखेगी कमाई से निवेश तक की पूरी तस्वीर!Stock Market: बिकवाली के दबाव में बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी फिसलेBudget 2026: क्यों टैक्स एक्सपर्ट न्यू टैक्स रिजीम में अभी और सुधार की मांग कर रहे हैं?

भारत की एप्सिलॉन कंपनी देगी चीन को टक्कर, बनाएगी दुनिया का सबसे बड़ा गैर-चीनी ग्रेफाइट एनोड प्लांट

Epsilon Advanced Materials कर्नाटक में ग्रेफाइट एनोड और एलएफपी कैथोड निर्माण का संयंत्र लगा रही है, जिससे भारत चीन के EV बैटरी बाजार को टक्कर देगा।

Last Updated- June 20, 2025 | 10:05 PM IST
Epsilon Advanced Materials
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

दुर्लभ मैग्नेट ही एकमात्र ऐसा क्षेत्र नहीं है जिस पर चीन का दुनिया भर में दबदबा है। उसका इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बैटरी सेल के दो अन्य महत्वपूर्ण घटकों पर भी नियंत्रण है। ये घटक हैं- लीथियम-आयन बैटरी के लिए जरूरी ग्रेफाइट एनोड का निर्माण, साथ ही लीथियम आयरन फॉस्फेट (एलएफपी) बैटरी बनाने के लिए कैथोड पाउडर। एलएफपी बैटरी बसों और वाणिज्यिक वाहनों (सीवी) में लगाई जाती हैं और इन्हें अधिक सुरक्षित माना जाता है।

लेकिन एक भारतीय कंपनी एप्सिलॉन एडवांस्ड मैटेरियल्स के इस बाजार में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है। उसने कर्नाटक में इनका निर्माण करने के लिए एक संयंत्र लगाने की योजना को अंतिम रूप दिया है। शुरुआत में वह 9,000 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ 100,000 टन प्रति वर्ष (टीपीए) सिंथेटिक ग्रेफाइट एनोड बनाने का संयंत्र (जिसकी शुरुआती क्षमता 30,000 टीपीए है) लगा रही है, जिससे वह दुनिया में सबसे बड़ी गैर-चीनी परिचालक बन जाएगी।

एप्सिलॉन के प्रबंध निदेशक विक्रम हांडा ने कहा, ‘30,000 टन सालाना क्षमता का यह संयंत्र 30 गीगावॉट की बैटरी सेल को पावर देने में सक्षम होगा। हमें उम्मीद है कि 2027 तक यह वाणिज्यिक तौर पर शुरू हो जाएगा और यह दुनिया का सबसे बड़ा गैर-चीनी संयंत्र होगा।’

हांडा का कहना है कि देश में मौजूदा मांग सीमित है क्योंकि बैटरी सेल सीधे आयात किए जाते हैं। लेकिन एप्सिलॉन के उत्पादों को जापान, दक्षिण कोरिया और अमेरिका में वैश्विक सेल निर्माताओं ने क्वालिफाई और क्लियर कर दिया है। इसमें चार से पांच साल लगे। 2021 में उसने ग्राहकों के साथ क्वालिफाई करने की प्रक्रिया शुरू की। लेकिन वे चाहते थे कि उत्पाद वाणिज्यिक मात्रा में बनाया जाए। इसलिए, एप्सिलॉन ने भारत में 2,000 टीपीए की क्षमता वाला एक संयंत्र स्थापित किया जिसने 2024 के शुरू में उत्पादन शुरू किया। इससे कंपनियों को अपनी वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के हिस्से के रूप में परीक्षण करने और फिर उन्हें क्वालिफाई करने तथा बड़े ऑर्डर देने में मदद मिली है।

 

First Published - June 20, 2025 | 10:05 PM IST

संबंधित पोस्ट