facebookmetapixel
PSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?Q3 नतीजों के बाद Tata Capital पर मेहरबान ब्रोकरेज, टारगेट बढ़ाया, शेयर नई ऊंचाई परSuzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्ड

फिर से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने Elon Musk, बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ा

Last Updated- June 01, 2023 | 10:23 AM IST
Tesla's CEO Elon Musk

Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में एक बार फिर से पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। टेस्ला के सीईओ मस्क ने इस बार फ्रांस के उद्योगपति बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़ा है। ईलॉन मस्क की संपत्ति में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़त हुई है। वहीं फ्रांस के उद्योगपति, बर्नार्ड अरनॉल्ट एलवीएमएच के शेयरों में 2.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

बर्नार्ड अरनॉल्ट की कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट होने से दुनिया की अमीरों की लिस्ट से वे फिसल गए और उनकी जगह पर पहले नंबर पर आ गए ईलॉन मस्क।

बर्नार्ड अरनॉल्ट के शेयरों में बड़ी गिरावट

बर्नार्ड अरनॉल्ट 74 साल के फ्रांस के बिजनेस टाइकून हैं। अरनॉल्ट दिसंबर 2022 में पहली बार मस्क को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे। अरनॉल्ट ने LVMH की स्थापना की, जिसके पास लुई वुइटन, फेंडी और हेनेसी सहित ब्रांड हैं।
ब्लूमबर्ग एजेंसी के मुताबिक, चीन के महत्वपूर्ण बाजार में धीमी आर्थिक बढ़ोतरी के बीच लग्जरी सेक्टर में कमी आई है। ऐसे में एलवीएमएच के शेयरों में अप्रैल के बाद से करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है।

कितनी हुई ईलॉन मस्क की संपत्ति

दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने एलन मस्क की संपत्ति बढ़कर 192 अरब डॉलर हो चुकी है। ब्लूमवर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, मस्क की कुल संपत्ति में बुधवार को 1.98 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। इस साल इनकी कुल संपत्ति 55.3 अरब डॉलर बढ़ी है।

ईलॉन मस्क और बर्नार्ड अर्नाल्ट के साथ ही अगर दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट देखें, तो तीसरे पायदान पर अमेजन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) अपना दबदबा कायम रखे हुए हैं। वे 144 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर पर बरकरार हैं। दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं 125 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स (Bill Gates), जबकि पांचवे पायदान पर 118 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ लैरी एलिसन ( Larry Ellison) का नाम आता है।

First Published - June 1, 2023 | 10:23 AM IST

संबंधित पोस्ट