facebookmetapixel
Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 150 अंक गिरकर खुला; निफ्टी 25900 के नीचेबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांसStocks To Watch Today: InterGlobe, BEL, Lupin समेत इन कंपनियों के शेयरों पर आज रहेगा फोकसYear Ender: भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 2025 चुनौतियों और उम्मीदों का मिला-जुला साल रहानवंबर में औद्योगिक उत्पादन 25 महीने में सबसे तेज बढ़ा, विनिर्माण और खनन ने दिया बढ़ावाBPCL आंध्र प्रदेश रिफाइनरी में 30-40 फीसदी हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों को बेचेगी, निवेश पर बातचीत शुरू

विस्तार की बस में सवार ईकेए मोबिलिटी

200 इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने के बाद स्टार्टअप का अनुमान है कि इस वित्त वर्ष के आखिर तक वह 300 से 400 बसों का विनिर्माण करेगा।

Last Updated- November 03, 2024 | 11:41 PM IST
UP electric buses

केवल एक तिमाही पहले ही वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करने वाली पुणे की इलेक्ट्रिक वाहन (EV) विनिर्माता ईकेए मोबिलिटी ने कहा है कि उसके पास 1,500 इलेक्ट्रिक बसों के लिए करीब 3,000 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है।

200 इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने के बाद स्टार्टअप का अनुमान है कि इस वित्त वर्ष के आखिर तक वह 300 से 400 बसों का विनिर्माण करेगा। बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ईकेए मोबिलिटी अगले वित्त वर्ष में बसों का वार्षिक उत्पादन 1,200 से बढ़ाकर 1,800 तक करने की योजना बना रही है।

ईकेए मोबिलिटी के संस्थापक और चेयरमैन सुधीर मेहता ने कहा, ‘वर्तमान में हम प्रति माह करीब 25 बसें बना रहे हैं। उम्मीद है कि अगले साल तक हम प्रति माह 100 से 150 बसों के स्तर तक पहुंच जाएंगे। हम तीन संयंत्र लगा रहे हैं क्योंकि हमें इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है।’

मेहता ने कहा, ‘हमारे पोर्टफोलियो में 9एम, 12एम और 7एम मॉडल जैसी सिटी बसों की पूरी रेंज शामिल है। हमारा लक्ष्य अगले साल की शुरुआत में अपना इंटरसिटी कोच पेश करना है।’

First Published - November 3, 2024 | 11:41 PM IST

संबंधित पोस्ट