facebookmetapixel
दलितों की नई पार्टी का संदेश: शिक्षा और विदेश अवसरों से नई राजनीतिक दिशा तय करने की तैयारीEditorial: समुद्री महत्त्वाकांक्षाएं – नई नीति से क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती हैयूरोपीय संघ पूर्व की ओर देख रहा है: भारत-ईयू एफटीए पूरा करने का माकूल समयबाजार में 7 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट, ट्रंप टैरिफ से आईटी-फार्मा शेयर पस्तजुबिन गर्ग: एक आवाज जिसने बंटे हुए असम को जोड़ाITR फाइल की, लेकिन स्टेटस का पता नहीं? स्टेप-बाय-स्टेप समझें कैसे होगा चेकमहाराष्ट्र में बारिश-बाढ़ से फसलों और जान-माल को बड़ा नुकसान, सरकार ने मुआवजा देने का किया ऐलान‘तथ्यहीन और निराधार’: नाटो प्रमुख के दावे को भारत ने खारिज कियाछमाही वित्तीय रिपोर्टिंग के पक्ष में इंडिया इंक, फंड मैनेजरों ने जताई कड़ी आपत्तिफेस्टिवल होम-लोन ऑफर: लंबी अवधि की बचत पर दें ध्यान, टीजर रेट से बचें

विस्तार की बस में सवार ईकेए मोबिलिटी

200 इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने के बाद स्टार्टअप का अनुमान है कि इस वित्त वर्ष के आखिर तक वह 300 से 400 बसों का विनिर्माण करेगा।

Last Updated- November 03, 2024 | 11:41 PM IST
UP electric buses

केवल एक तिमाही पहले ही वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करने वाली पुणे की इलेक्ट्रिक वाहन (EV) विनिर्माता ईकेए मोबिलिटी ने कहा है कि उसके पास 1,500 इलेक्ट्रिक बसों के लिए करीब 3,000 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है।

200 इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने के बाद स्टार्टअप का अनुमान है कि इस वित्त वर्ष के आखिर तक वह 300 से 400 बसों का विनिर्माण करेगा। बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ईकेए मोबिलिटी अगले वित्त वर्ष में बसों का वार्षिक उत्पादन 1,200 से बढ़ाकर 1,800 तक करने की योजना बना रही है।

ईकेए मोबिलिटी के संस्थापक और चेयरमैन सुधीर मेहता ने कहा, ‘वर्तमान में हम प्रति माह करीब 25 बसें बना रहे हैं। उम्मीद है कि अगले साल तक हम प्रति माह 100 से 150 बसों के स्तर तक पहुंच जाएंगे। हम तीन संयंत्र लगा रहे हैं क्योंकि हमें इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है।’

मेहता ने कहा, ‘हमारे पोर्टफोलियो में 9एम, 12एम और 7एम मॉडल जैसी सिटी बसों की पूरी रेंज शामिल है। हमारा लक्ष्य अगले साल की शुरुआत में अपना इंटरसिटी कोच पेश करना है।’

First Published - November 3, 2024 | 11:41 PM IST

संबंधित पोस्ट