facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

Byju’s को विदेशी मुद्रा नियमों के उल्लंघन के लिए ED ने नोटिस जारी किया

Byju's पर 9,000 करोड़ रुपये के विदेशी मुद्रा उल्लंघन का आरोप

Last Updated- November 21, 2023 | 3:19 PM IST
Byjus

भारत में वित्तीय अपराध से लड़ने वाली एजेंसी ने विदेशी मुद्रा नियमों के कथित उल्लंघन के लिए एड-टेक कंपनी Byju’s को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह खबर सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के हवाई से आई है।

टेलीविजन चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, एजेंसी ने कंपनी पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत 9,000 करोड़ रुपये ($1.1 बिलियन) के उल्लंघन का आरोप लगाया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, “Byju’s ने स्पष्ट रूप से उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि उसे ED से नोटिस मिला है। कंपनी को ED से ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला है।”

CNBC-TV18 ने आगे जोड़ा है कि Byju’s के संस्थापक Byju’s रवींद्रन और इसकी मूल कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस भेजे गए थे। अप्रैल में, ED ने कथित फेमा उल्लंघनों को लेकर Byju’s से जुड़े तीन परिसरों पर छापा मारा था, जिसमें 2011 और 2013 के बीच लगभग 280 बिलियन रुपये के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का पता चला था।

Also Read: IIFL Finance देश की दूसरी सबसे बड़ी गोल्ड लोन देने वाली NBFC बनी

उस समय Byju’s के सीईओ ने कहा था कि कंपनी सभी विदेशी मुद्रा नियमों का पालन करती है।

Byju’s के खिलाफ आरोप ऐसे समय में लगे हैं जब कंपनी कई चुनौतियों का सामना कर रही है, जिसमें निवेशकों के विश्वास में कमी और प्रमुख बोर्ड सदस्यों का जाना शामिल है।

वे पिछले कुछ महीनों में 1.2 अरब डॉलर के लोन के रीपेमेंट पर भी बातचीत कर रहे हैं।

जनरल अटलांटिक, प्रोसस और ब्लैकरॉक जैसे निवेशकों द्वारा समर्थित, Byju’s ने एक साल की देरी के बाद इस महीने की शुरुआत में अपने वित्तीय वर्ष 2021-22 के परिणामों की सूचना दी। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

First Published - November 21, 2023 | 3:19 PM IST

संबंधित पोस्ट