ई-कॉमर्स के त्योहारी सीजन सेल की दमदार शुरुआत हुई है। ई-कॉमर्स टेक फर्म यूनिकॉमर्स के मुताबिक, इस साल के त्योहारी सीजन सेल के शुरू के 4 दिनों (26 से 29 सितंबर) में ही ई-कॉमर्स कंपनियों को पिछले साल की त्योहारी सीजन सेल के शुरुआती चार दिनों (7 से 10 अक्टूबर) के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा ऑर्डर मिले हैं। इस साल शुरू के चार दिन में ही सकल मर्केंडाइज मूल्य (जीएमवी) में भी एक साल पहले के मुकाबले 24 फीसदी का इजाफा हुआ है।
ई-कॉमर्स सक्षम एसएएएस प्लेटफॉर्म यूनिकॉमर्स ने इस साल के रुझानों के आकलन के लिए सेल के शुरुआती दिनों के दौरान ही अपने प्लेटफॉर्म के जरिये संसाधित 13 लाख ऑर्डर का विश्लेषण किया है।
यूनिकॉमर्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी कपिल मखीजा ने कहा, ‘त्योहारी सीजन सेल साल के दौरान काफी लोकप्रिय हो गया है जब सभी लोग उत्पादों की एक बड़ी श्रृंखला पर आकर्षक ऑफर का इंतजार करते हैं। यह इस साल भी एक जारी रहा और हमने देखा कि इस साल सेल में ब्रांडों की संख्या बढ़ गई है, जो डिजिटल के तौर पर आगे बढ़ने वाले देश के तौर पर भारत की मजबूत स्थिति दर्शाती है।’
मात्रा के लिहाज से फैशन ऐंड एक्सेसरीज ऐसी उत्पाद श्रेणी है जिसमें 32 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। इसमें ट्रैवल एक्सेसरीज, घड़ियां और बच्चों के परिधान की काफी मांग रही है। इस बार के त्योहारी सीजन सेल के दौरान मेकअप उत्पादों में एक साल पहले के मुकाबले 54 फीसदी की दमदार वृद्धि दर्ज की गई है।
हेल्थ और फार्मा क्षेत्र में मात्रात्मक वृद्धि पिछले साल के मुकाबले इस साल 33 फीसदी रही। इस श्रेणी में न्यूट्रास्यूटिकल्स और फिटनेस सप्लीमेंट्स की काफी मांग देखने को मिली है।
सिर्फ मामूली मात्रात्मक वृद्धि के बाद भी होम डेकोर श्रेणी के जीएमवी में एक साल पहले के मुकाबले 50 फीसदी की दमदार वृद्धि दर्ज की गई है। इससे पता चलता है कि उपभोक्ताओं की सभी होम डेकोर श्रेणियों में महंगे सामान की खरीदारी के प्रति काफी रुचि है। इन चार दिनों के दौरान फोन एक्सेसरीज, किताबें, स्पोर्ट्स और फिटनेस उत्पाद एवं हेल्दी स्नैक्स जैसे उत्पादों की भी भारी मांग देखी गई।
प्राइम ग्राहकों के लिए 26 सितंबर और आम लोगों के लिए 27 सितंबर से शुरू होने वाले एमेजॉन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (एजीआईएफ) ने अपने विक्रेता और ब्रांड भागीदारों के लिए अब तक की सबसे बड़ी शुरुआत दर्ज की है।
कंपनी ने कहा कि इस साल ग्रेट इंडियन फेस्टिवल का शुरुआती 48 घंटा अब तक का सबसे बेहतरीन रहा, जिसमें करीब 11 करोड़ ग्राहक पहुंचे और 8 हजार से अधिक विक्रेताओं ने औसतन 1 लाख रुपये से अधिक की बिक्री की। ग्राहकों को शीर्ष ब्रांडों के लैपटॉप, टीवी, फैशन ऐंड ब्यूटी, होम डेकोर, अप्लायंस, फर्नीचर, स्मार्टफोन और ग्रॉसरी जैसी श्रेणियों में 25 हजार नए उत्पाद देखने को मिले।
ई-कॉमर्स फर्म मिंत्रा पर भी इस बार बिग फैशन फेस्टिवल चल रहा है। अर्ली एक्सेस और पहले दिन के दौरान 12 करोड़ ग्राहकों के साथ मिंत्रा ने ग्राहकों को मुख्य फैशन और उभरती श्रेणियों में भारी खरीदारी करते देखा। सेल इवेंट के शुरुआती घंटे में मिंत्रा ने बिजनेस-ऐज-यूजुअल पर 15 गुना नए उपयोगकर्ताओं को प्लेटफॉर्म पर शामिल होते देखा, और पिछले वर्ष की तुलना में हर मिनट होने वाले ऑर्डर में भी दोगुना की वृद्धि हुई।
ई-कॉमर्स फर्म फ्लिपकार्ट पर इस साल के द बिग बिलियन डेज (टीबीबीडी) के 11वें संस्करण के दौरान अर्ली एक्सेस और पहले दिन संयुक्त रूप से 33 करोड़ उपयोगकर्ता पहुंचे। आम ग्राहकों के लिए बीबीडी 27 सितंबर से शुरू हुआ मगर फ्लिपकार्ट वीआईपी और प्लस ग्राहकों के लिए यह 26 सितंबर से ही शुरू हो गया था।