कंपनियां

Dr Reddy’s Q2 results: अमेरिका में कमजोर मांग से मुनाफा 9.5% गिरकर 1,342 करोड़ रुपये पर

उत्तरी अमेरिकी बाजार डॉ. रेड्डीज़ के रेवेन्यू का सबसे बड़ा स्रोत है।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- November 05, 2024 | 5:43 PM IST

भारतीय जेनेरिक दवा निर्माता डॉ. रेड्डीज़ लैबोरेटरीज़ ने दूसरी तिमाही के नतीजों में विश्लेषकों की उम्मीदों से कम मुनाफा दर्ज किया। कंपनी के इस प्रदर्शन पर उत्तरी अमेरिकी बाजार में कड़े कंपटीशन और प्राइस दबाव का असर पड़ा है। गौर करने वाला बात है कि उत्तरी अमेरिकी बाजार कंपनी के राजस्व का सबसे बड़ा स्रोत है।

LSEG द्वारा संकलित डेटा के मुताबिक, सितंबर 30 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी का कुल शुद्ध लाभ 9.5% घटकर 1,342 करोड़ रुपये ($159.6 मिलियन) रहा। यह आंकड़ा विश्लेषकों के 1,401 करोड़ रुपये के अनुमान से कम है।

डॉ. रेड्डीज़ लैब का दूसरी तिमाही में राजस्व 17% बढ़कर 8,016 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कहा कि उत्तरी अमेरिका में बिक्री बढ़ने से यह इजाफा हुआ, लेकिन कीमतों में गिरावट के कारण मुनाफे पर असर पड़ा। 5 नवंबर को बीएसई पर डॉ. रेड्डीज़ का शेयर 0.68% बढ़कर 1,276.9 रुपये पर बंद हुआ।

First Published : November 5, 2024 | 5:27 PM IST