facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंग

Dr. Reddy’s ने मेने फार्मा का अमेरिकी प्रिस्क्रिप्शन पोर्टफोलियो खरीदा, 10.5 करोड़ डॉलर में हुआ सौदा

सुबह के कारोबार में डीआरएल का शेयर करीब तीन फीसदी टूटा था। हैदराबाद स्थित डीआरएल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी डीआरएल एसए ऑस्ट्रेलिया स्थित मेने फार्मा ग्रुप के सैलिसबरी के अमेरिकी जेनेरिक प्रिस्क्रिप्शन उत्पाद पोर्टफोलियो का अधिग्रहण करने वाली है।

Last Updated- February 27, 2023 | 10:41 PM IST

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (डीआरएल) ने ऑस्ट्रेलिया स्थित मेने फार्मा ग्रुप के अमेरिकी जेनेरिक प्रिस्क्रिप्शन उत्पाद पोर्टफोलियो का नौ करोड़ डॉलर (738 करोड़ रुपये) के अग्रिम और 1.5 करोड़ डॉलर (123 करोड़ रुपये) तक के आकस्मिक भुगतान से अधिग्रहण करने के लिए समझौता किया है।

यह अधिग्रहण सीमित प्रतिस्पर्धा वाले उत्पादों के साथ डीआरएल के अमेरिकी खुदरा प्रिस्क्रिप्शन फार्मास्युटिकल कारोबार का पूरक होगा। आईक्यूवीआईए के अनुसार दिसंबर 2022 को समाप्त हुए कैलेंडर वर्ष के दौरान अमेरिका में पाइपलाइन वाले और स्वीकृत गैर-विपणन उत्पादों के लिए कुल बाजार का मूल्य लगभग 3.6 अरब डॉलर है।

सुबह के कारोबार में डीआरएल का शेयर करीब तीन फीसदी टूटा था। हैदराबाद स्थित डीआरएल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी डीआरएल एसए ऑस्ट्रेलिया स्थित मेने फार्मा ग्रुप के सैलिसबरी के अमेरिकी जेनेरिक प्रिस्क्रिप्शन उत्पाद पोर्टफोलियो का अधिग्रहण करने वाली है।

इस पोर्टफोलियो में लगभग 45 वाणिज्यिक उत्पाद, पाइपलाइन में मौजूद चार उत्पाद और 40 स्वीकृत गैर-विपणन उत्पाद शामिल हैं, जिनमें महिलाओं के स्वास्थ्य पर केंद्रित कई सामान्य उत्पाद शामिल हैं। 30 जून, 2022 को समाप्त होने वाली वित्त वर्ष में मायने फार्मा ने अधिग्रहण वाले पोर्टफोलियो में 11.1 करोड़ डॉलर का कुल राजस्व दर्ज किया। अधिक मूल्य वाले स्वीकृत उत्पादों में हार्मोनल वैगिनल रिंग, गर्भ निरोधक गोली और हृदय संबंधी एक उत्पाद शामिल हैं।

तीसरी तिमाही के परिणाम की बैठक के दौरान कंपनी ने संकेत दिया था कि वह किसी बड़े अधिग्रहण का लक्ष्य नहीं बना रही है, बल्कि पूरक उत्पादों या कंपनियों का अधिग्रहण करने पर विचार कर रही है।

डीआरएल के मुख्य कार्याधिकारी एरेज इजरेली ने कहा कि अमेरिका हमेशा ही हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार रहा है। मेने फार्मा से हासिल किए गए उत्पादों का पोर्टफोलियो हमारे विकास उद्देश्यों के साथ रणनीतिक रूप से सटीक है। यह महिलाओं के स्वास्थ्य पर केंद्रित उत्पादों को पेश करके हमारे मौजूदा पोर्टफोलियो को भी पूरा करता है।

First Published - February 27, 2023 | 8:01 PM IST

संबंधित पोस्ट