डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (डीआरएल) ने गुरुवार को कहा कि उसने त्वचा उपचार खंड में कंपनी के कुछ गैर-प्रमुख ब्रांडों को एरिस लाइफसाइंसेस को 275 करोड़ रुपये में बेचने के लिए समझौता किया है।
डीआरएल के ब्रांडेड मार्केट्स (भारत और उभरते बाजार) के मुख्य कार्याधिकारी एमवी रमनना ने कहा कि भारत हमारे लिए ध्यान केंद्रित करने वाला बाजार है। आज की घोषणा ऐसी रणनीति को आगे बढ़ाने के हमारे घोषित इरादे के अनुरूप है।
जनवरी में एरिस ने ग्लेनमार्क फार्मा से भी कुछ डर्मा ब्रांड खरीदे थे। एरिस लाइफसाइंसेस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एरिस ओकनेट हेल्थकेयर ने ग्लेनमार्क से 340 करोड़ रुपये में इसके डर्मा सेगमेंट से ब्रांड खरीदे थे।