facebookmetapixel
बाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमितभारतीय स्टार्टअप के सपने साकार करने के लिए वेंचर कैपिटल ईकोसिस्टम को बढ़ावा देना आवश्यककरिश्मा कपूर के बच्चे दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे, पिता संजय कपूर की करोड़ों की संपत्ति में मांगा हिस्साSEBI vs Jane Street: सेबी का जेन स्ट्रीट को और डेटा देने से इनकार, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोNifty 50 कंपनियों की आय में गिरावट, EPS ग्रोथ रेट 4 साल में सबसे कमRSS ‘स्वयंसेवक’ से उपराष्ट्रपति तक… सीपी राधाकृष्णन का बेमिसाल रहा है सफरभारत के नए उप राष्ट्रपति चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के भारी अंतर से हरायासेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोन

जजीरा एयरवेज को अन्य जीसीसी देशों से न जोड़ें नियामक: रोहित रामचंद्रन

Last Updated- March 21, 2023 | 9:48 PM IST
Bilateral rights row: Don't club us with GCC nations, says Jazeera Air CEO

जजीरा एयरवेज के मुख्य कार्या​धिकारी (CEO) रोहित रामचंद्रन ने मंगलवार को यहां कहा कि ​​भारतीय नियामकों को द्विपक्षीय अ​धिकारों के निर्धारण के संदर्भ में कुवैत को अन्य गल्फ को-ऑपरेशन काउंसिल (जीसीसी) देशों के साथ नहीं जोड़ना चाहिए, क्योंकि उसके पास ऐसी बड़ी विमानन कंपनी नहीं है जो लंबे मार्गों पर भारतीय एयरलाइनों से प्रतिस्पर्धा करती हो।

जजीरा एयरवेज कुवैत की निजी क्षेत्र की सस्ती सेवा प्रदान करने वाली एयरलाइन है। वह भारत में आठ शहरों के लिए 30 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है, लेकिन सीमित यातायात अ​धिकारों की वजह से उसकी वृद्धि की रफ्तार सुस्त रही है।

भारत और कुवैत ने वर्ष 2007 में हवाई सेवा समझौता संशो​धित किया था और दोनों देशों की विमानन कंपनियां हरेक सप्ताह 12,000 सीट इस्तेमाल करने में सक्षम हैं। हालांकि कुवैत में भारतीय आबादी बढ़ने के साथ अब यह सीट क्षमता पर्याप्त नहीं रह गई है। कुवैत सरकार ने अतिरिक्त 38,000 साप्ताहिक सीटों और पांच शहरों में परिचालन के अ​धिकार मांगे हैं, जिनमें जयपुर, गोवा, मदुरै, अमृतसर और त्रिची मुख्य रूप से शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘भारत हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यात्रियों की संख्या और राजस्व के संदर्भ में भारत हमारा तीसरा सबसे बड़ा बाजार है। हमारा करीब 15 प्रतिशत राजस्व भारतीय परिचालन से आता है। हम भारत में परिचालन बढ़ाना चाहेंगे, लेकिन दुर्भाग्यवश, वहां अतिरिक्त सीटों के अधिकारों के अभाव में हम अब अन्य बाजारों में अपने विमान तैनात करेंगे।’

एयरलाइन की कमान संभालने वाले रामचंद्रन इस प​श्चिम ए​शियाई एयरलाइन के एकमात्र भारतीय सीईओ हैं।

उन्होंने कहा, ‘हम एक छोटी एयरलाइन हैं और हमारे करीब 85 प्रतिशत व्यवसाय में पॉइंट-टु-पॉइंट ट्रैफिक शामिल है।​ ​हमने लंबी दूरी के मार्गों पर भारतीय एयरलाइनों से प्रतिस्पर्धा करने की कोई योजना नहीं बनाई है।’

पिछले सप्ताह जजीरा एयरवेज ने सऊदी अरब में नई एयरलाइन बनाने की घोषणा की थी। सऊदी अरब उसका सबसे बड़ा वै​श्विक बाजार है और विमानन कंपनी नई एयरलाइन के संबंध में जरूरी मंजूरियां हासिल करने की प्रक्रिया से गुजर रही है। उन्होंने कहा, ‘हमने किसी भारतीय एयरलाइन में निवेश करने की योजना नहीं बनाई है।’

First Published - March 21, 2023 | 9:22 PM IST

संबंधित पोस्ट