Avenue Supermarts Q2FY25 Results: भारत के दिग्गज उद्योगपति और जाने माने इन्वेस्टर राधाकिशन दमानी की कंपनी डीमार्ट ने आज यानी 12 अक्टूबर को वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट्स घोषित कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ (Avenue Supermarts Ltd Q2FY25 consolidated net profit) 5.78% बढ़कर 659.58 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही (Q2FY24) में कंपनी का नेट प्रॉफिट 623.56 करोड़ रुपये रहा था।
बता दें कि एवेन्यू सुपरमार्ट्स ही डीमार्ट को ऑपरेट करती है। कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बताया कि उसका Q2FY24 में 4.9% के मुकाबले Q2FY25 में PAT मार्जिन 4.6% रहा।
30 सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही (Q2FY25) में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का टोटल कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 14,445 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 12,624 करोड़ रुपये था। Q2FY25 में कामकाजी मुनाफा यानी एबिटा (EBITDA) 1,094 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 1,005 करोड़ रुपये था। Q2FY24 में 8.0% के मुकाबले Q2FY25 में कंपनी का EBITDA मार्जिन 7.6% रहा।
वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही यानी H1FY25 के लिए एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का कुल राजस्व 28,514 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 24,490 करोड़ रुपये था।
H1FY25 में EBITDA 2,315 करोड़ रुपये रही, जबकि H1FY24 के दौरान यह 2,040 करोड़ रुपये थी। कंपनी का EBITDA मार्जिन H1FY25 में 8.1% रहा, जबकि H1FY24 में यह 8.3% था।
H1FY25 में शुद्ध लाभ 1,433 करोड़ रुपये रहा, जबकि H1FY24 में यह 1,282 करोड़ रुपये था। H1FY25 में PAT मार्जिन 5.0% रहा, जबकि H1FY24 में यह 5.2% था।
पहली छमाही में डीमार्ट के नेट प्रॉफिट की बात की जाए तो H1FY25 में इसका शुद्ध लाभ 1,433 करोड़ रुपये रहा, जबकि H1FY24 में यह 1,282 करोड़ रुपये था। H1FY25 में PAT मार्जिन 5.0% रहा, जबकि H1FY24 में यह 5.2% रहा था।
एवेन्यू मार्ट्स की Q2FY25 में प्रति शेयर अर्निंग (EPS) 10.14 रुपये रही, जबकि Q2FY24 में यह 9.58 रुपये थी। H1FY25 में EPS 22.03 रुपये रही, जो H1FY24 में 19.72 रुपये थी।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों (Avenue Supermarts Limites Share) पर असर अगले कारोबारी दिन यानी 14 अक्टूबर को देखने को मिलेगा। कंपनी ने आज यानी शनिवार को रिजल्ट्स जारी किए हैं और आज शेयर बाजार बंद है।
हालांकि, पिछले दिनों का डेटा देखा जाए तो एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर ने पिछले 1 साल में करीब 18% का रिटर्न दिया है। जबकि, 3 साल में देखा जाए तो इसका शेयर करीब 11% तक गिर चुका है। पिछले 3 महीने में भी इसके शेयरों में 8% से ज्यादा की गिरावट आई है। अंतिम कारोबारी दिन (11 अक्टूबर) को एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर NSE पर 37.50 अंक 0.81 % गिरकर 4,570 रुपये पर क्लोज (Avenue Supermarts Limites Share price) हुए थे। जबकि, इंट्रा डे में 4,529 के लो और 4,643.10 के हाई लेवल पर इसके शेयर ट्रेड किए थे। इसका 1 साल (52 वीक) का हाई 5,484.85 रुपये के साथ 24 सितंबर को दर्ज किया गया था।
कंपनी की परफॉर्मेंस पर बयान देते हुए, एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के CEO और प्रबंध निदेशक (MD) नेविल नोरोन्हा ने कहा: ‘कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में 2 साल और पुराने स्टोर्स के लिए समान राजस्व वृद्धि 7.4% थी। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में दुकानों के समान समूह के लिए समान राजस्व वृद्धि 5.5% थी।’
उन्होंने आगे कहा, हम बड़े मेट्रो डीमार्ट स्टोरों में डीमार्ट रेडी सहित ऑनलाइन किराना प्रारूपों (online grocery formats) का प्रभाव स्पष्ट रूप से देखते हैं, जो प्रति वर्ग फुट राजस्व के हिसाब से बहुत अधिक टर्नओवर पर ऑपरेट होते हैं। वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में डीमार्ट रेडी का कारोबार 21.8% बढ़ा।