दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी DLF का चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर, 2022 की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 37 फीसदी की वृद्धि के साथ 519.21 करोड़ रुपये दर्ज किया। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पिछले वित्त वर्ष में समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 379.48 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि हालांकि इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी कुल आय गिरकर 1,559.66 करोड़ रुपये रह गई।
पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 1,686.92 करोड़ रुपये थी। DLF ने चालू वित्त वर्ष में 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य रखा है।