facebookmetapixel
चार घंटे चली चर्चा के बाद संसदीय समिति को इंडिगो के जवाब से संतोष नहीं, उड़ान रद्द होने पर जांच जारीRBI के नए नियमों से ऐक्सिस फाइनैंस में पूंजी निवेश का रास्ता खुला: अमिताभ चौधरीतीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मार्च तक अपने IPO मसौदे जमा करेंगे, सरकार ने दिए दिशानिर्देशनैशनल हेराल्ड मामले में अदालत के संज्ञान न लेने के बाद खरगे बोले: PM अपने पद से दें इस्तीफाविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेतन्याहू से की मुलाकात, भारत-इजराइल साझेदारी को नई मजबूतीप्रधानमंत्री मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, भारत-अफ्रीका रिश्तों में नया अध्यायAI के दौर में भी दुनिया भर में मानवीय अनुवाद सेवाओं की मांग में जबरदस्त उछालSEBI ने बदला म्यूचुअल फंड खर्च का खेल, निवेशकों को राहत और AMC को संतुलनWTO में MFN को खत्म करने के अमेरिकी प्रस्ताव का विरोध करेगा भारत, बहुपक्षीय व्यवस्था पर टकरावमिलावटी पनीर-खोया पर FSSAI सख्त, होटल-रेस्तरां में उपयोग रोकने के दिए निर्देश

सार्वजनिक उपक्रमों से मिल सकता है ₹65,000 करोड़ का लाभांश, टूटेगा अब तक का रिकॉर्ड

वित्त वर्ष 2025 में अभी तक तेल एवं गैस कंपनियों से सबसे ज्यादा 9,665.63 करोड़ रुपये का लाभांश मिला है। इसके बाद बिजली, खनन और संचार क्षेत्र से तगड़ा लाभांश मिला है।

Last Updated- October 21, 2024 | 10:40 PM IST
CPSE Dividend

सरकार को केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों से मिलने वाला लाभांश चालू वित्त वर्ष के लिए तय लक्ष्य 56,260 करोड़ रुपये से अ​धिक रह सकता है। सरकार के एक वरिष्ठ अ​धिकारी ने कहा कि चालू वित्त के दौरान केंद्र को सार्वजनिक उपक्रमों से करीब 65,000 करोड़ रुपये का लाभांश मिल सकता है। इसमें राष्ट्रीयकृत बैंकों और वित्तीय संस्थान से मिलने वाला लाभांश शामिल नहीं है।

21 अक्टूबर तक केंद्र सरकार को केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों से लाभांश और अन्य निवेश से 28,913 करोड़ रुपये मिल चुके हैं, जो चालू वित्त वर्ष के बजट अनुमान के 50 फीसदी से अधिक है।

वित्त वर्ष 2024 में 50,000 करोड़ रुपये के संशो​धित अनुमान की तुलना में सरकार को केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों से 63,749 करोड़ रुपये मिले थे, जो किसी भी वित्त वर्ष में सर्वाधिक लाभांश है।

वरिष्ठ सरकारी अ​​धिकारी ने कहा, ‘निवेश एवं लोक संप​त्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) तथा केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के निदेशक मंडल द्वारा कंपनियों का मुनाफा बढ़ाने पर जोर दिए जाने से ये उपक्रम सरकार को अच्छा लाभांश दे रहे हैं। सरकार केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों में पेशेवर रुख को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है जिससे निश्चित तौर पर यह वृद्धि में योगदान करेगा।’

वित्त वर्ष 2025 में अभी तक तेल एवं गैस कंपनियों से सबसे ज्यादा 9,665.63 करोड़ रुपये का लाभांश मिला है। इसके बाद बिजली, खनन और संचार क्षेत्र से तगड़ा लाभांश मिला है। इंडियन ऑयल ने सरकर को 5,090.54 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है।

इसी तरह हिंदुस्तान जिंक से 3,619.06 करोड़ रुपये, टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया से 3,442.92 करोड़ रुपये और भारत पेट्रोलियम से 2,413.29 करोड़ रुपये का लाभांश मिला है।

अ​धिकारी ने कहा कि सरकार केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के लाभांश भुगातन, बोनस जारी करने तथा शेयर पुनर्खरीद के लिए 2016 के दिशानिर्देशों को संशो​धित करने पर काम कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों की बैलेंस शीट में मजबूती और बाजार पूंजीकरण में सुधार को देखते हुए दिशानिर्देश पर नए सिरे विचार करने का यह सही समय है।’

वित्त मंत्रालय ने उपक्रमों में सरकार के निवेश का बेहतर प्रबंधन के लिए मई 2016 में केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के पूंजी पुर्गठन पर व्यापक दिशानिर्देश जारी किए थे। दीपम की ओर से जारी दिशानिर्देश के अनुसार प्रत्येक केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम को कम से कम कर बाद मुनाफे का 30 फीसदी या नेटवर्थ का 5 फीसदी लाभांश देना होगा। इसके साथ ही 2,000 करोड़ रुपये की नेटवर्थ और 1,000 करोड़ रुपये नकद या बैंक जमा वाले हर केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों को शेयर पुनर्खरीद करना होगा।

First Published - October 21, 2024 | 10:00 PM IST

संबंधित पोस्ट