facebookmetapixel
लाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियां

सार्वजनिक उपक्रमों से मिल सकता है ₹65,000 करोड़ का लाभांश, टूटेगा अब तक का रिकॉर्ड

वित्त वर्ष 2025 में अभी तक तेल एवं गैस कंपनियों से सबसे ज्यादा 9,665.63 करोड़ रुपये का लाभांश मिला है। इसके बाद बिजली, खनन और संचार क्षेत्र से तगड़ा लाभांश मिला है।

Last Updated- October 21, 2024 | 10:40 PM IST
CPSE Dividend

सरकार को केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों से मिलने वाला लाभांश चालू वित्त वर्ष के लिए तय लक्ष्य 56,260 करोड़ रुपये से अ​धिक रह सकता है। सरकार के एक वरिष्ठ अ​धिकारी ने कहा कि चालू वित्त के दौरान केंद्र को सार्वजनिक उपक्रमों से करीब 65,000 करोड़ रुपये का लाभांश मिल सकता है। इसमें राष्ट्रीयकृत बैंकों और वित्तीय संस्थान से मिलने वाला लाभांश शामिल नहीं है।

21 अक्टूबर तक केंद्र सरकार को केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों से लाभांश और अन्य निवेश से 28,913 करोड़ रुपये मिल चुके हैं, जो चालू वित्त वर्ष के बजट अनुमान के 50 फीसदी से अधिक है।

वित्त वर्ष 2024 में 50,000 करोड़ रुपये के संशो​धित अनुमान की तुलना में सरकार को केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों से 63,749 करोड़ रुपये मिले थे, जो किसी भी वित्त वर्ष में सर्वाधिक लाभांश है।

वरिष्ठ सरकारी अ​​धिकारी ने कहा, ‘निवेश एवं लोक संप​त्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) तथा केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के निदेशक मंडल द्वारा कंपनियों का मुनाफा बढ़ाने पर जोर दिए जाने से ये उपक्रम सरकार को अच्छा लाभांश दे रहे हैं। सरकार केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों में पेशेवर रुख को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है जिससे निश्चित तौर पर यह वृद्धि में योगदान करेगा।’

वित्त वर्ष 2025 में अभी तक तेल एवं गैस कंपनियों से सबसे ज्यादा 9,665.63 करोड़ रुपये का लाभांश मिला है। इसके बाद बिजली, खनन और संचार क्षेत्र से तगड़ा लाभांश मिला है। इंडियन ऑयल ने सरकर को 5,090.54 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है।

इसी तरह हिंदुस्तान जिंक से 3,619.06 करोड़ रुपये, टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया से 3,442.92 करोड़ रुपये और भारत पेट्रोलियम से 2,413.29 करोड़ रुपये का लाभांश मिला है।

अ​धिकारी ने कहा कि सरकार केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के लाभांश भुगातन, बोनस जारी करने तथा शेयर पुनर्खरीद के लिए 2016 के दिशानिर्देशों को संशो​धित करने पर काम कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों की बैलेंस शीट में मजबूती और बाजार पूंजीकरण में सुधार को देखते हुए दिशानिर्देश पर नए सिरे विचार करने का यह सही समय है।’

वित्त मंत्रालय ने उपक्रमों में सरकार के निवेश का बेहतर प्रबंधन के लिए मई 2016 में केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के पूंजी पुर्गठन पर व्यापक दिशानिर्देश जारी किए थे। दीपम की ओर से जारी दिशानिर्देश के अनुसार प्रत्येक केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम को कम से कम कर बाद मुनाफे का 30 फीसदी या नेटवर्थ का 5 फीसदी लाभांश देना होगा। इसके साथ ही 2,000 करोड़ रुपये की नेटवर्थ और 1,000 करोड़ रुपये नकद या बैंक जमा वाले हर केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों को शेयर पुनर्खरीद करना होगा।

First Published - October 21, 2024 | 10:00 PM IST

संबंधित पोस्ट