नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मई में देश का औसत दैनिक घरेलू हवाई यात्री यातायात 4,25,148 रहा, जिसमें गो फर्स्ट के निकलने के बाद मासिक आधार पर केवल 0.85 प्रतिशत की गिरावट आई।
हालांकि मंत्रालय के अनुसार देश में दैनिक घरेलू उड़ानों की औसत संख्या पिछले महीने के मुकाबले मई में 4.6 प्रतिशत तक कम हो गई।
गो फर्स्ट द्वारा दिवाला प्रक्रिया की शुरुआत करने और 3 मई से उड़ानें बंद करने के बाद अन्य विमानन कंपनियों में सीटों की मांग बढ़ गई है।
देश में हरेक विमानन कंपनी ने मई में 90 प्रतिशत से ज्यादा लोड फैक्टर दर्ज किया, अप्रैल में यह बात नहीं थी। ऑक्यूपेंसी दर 90 प्रतिशत से अधिक बढ़ने की वजह से मई और जून की शीर्ष यात्रा अवधि के दौरान हवाई किराए में इजाफा हो रहा है।
मई में देश का अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्री यातायात मासिक आधार पर 4.71 प्रतिशत तक बढ़कर 1,80,159 हो गया। गो फर्स्ट ने अप्रैल में एक दिन में केवल लगभग 20 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें ही संचालित कीं, जो उसके कुल उड़ान नेटवर्क का 10 प्रतिशत थी।