facebookmetapixel
Vodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ाअमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतराबजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधार

डेमिंग ग्रैंड पुरस्कार हमारे उद्देश्यों के अनुरूप: अर्णव बनर्जी

आरपीजी समूह की टायर विनिर्माता सिएट को संपूर्ण गुणवत्ता प्रबंधन (टीक्यूएम) के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की मान्यता के लिए वर्ष 2023 के डेमिंग ग्रैंड पुरस्कार से सम्मानित किया गया

Last Updated- October 05, 2023 | 10:36 PM IST
Deming Grand Prize aligns with our quality objectives, says CEO Ceat Tyres

आरपीजी समूह की टायर विनिर्माता सिएट को संपूर्ण गुणवत्ता प्रबंधन (टीक्यूएम) के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की मान्यता के लिए वर्ष 2023 के डेमिंग ग्रैंड पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसने यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली दुनिया की पहली टायर विनिर्माता बनकर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। सिएट के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी अर्णव बनर्जी ने सोहिनी दास के साथ साक्षात्कार में कंपनी के लिए टीक्यूएम के महत्व के बारे में बात की। संपादित अंश:

सिएट डेमिंग ग्रैंड पुरस्कार जीतने वाली पहली टायर विनिर्माता है। टायर विनिर्माताओं ने यह पुरस्कार पहले क्यों नहीं जीता, आपको क्या लगता है?

विभिन्न कंपनियां और ब्रांड अलग-अलग गुणवत्ता मानकों का पालन करते हैं। हमारा मानना है कि डेमिंग ग्रैंड पुरस्कार हमारे गुणवत्ता उद्देश्यों के साथ पूरी तरह से मेल खाता है और हम वर्ष 2009 से इस लक्ष्य के लिए समर्पित हैं।

यह केवल मान्यता या प्रमाणन नहीं है, बल्कि यह काम करने के हमारे अनूठे दृष्टिकोण की मान्यता है। हमें वर्ष 2017 में डेमिंग पुरस्कार मिला और छह साल के अथक प्रयास के बाद हमने डेमिंग ग्रैंड पुरस्कार हासिल किया है। इतने सारे लोगों को इस साझा लक्ष्य से जोड़ना एक चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है। हमसे पहले दुनिया भर के विभिन्न क्षेत्रों की केवल 32 कंपनियों को ही यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है।

वर्ष 2017 में डेमिंग पुरस्कार के बाद क्या बदलाव लागू किए गए?

वर्ष 2017 में हमारा डिजिटल हस्तक्षेप सीमित था। हालांकि इसके बाद से हमारे हलोल, नागपुर और चेन्नई के कारखाने ‘इंडस्ट्री 4.0’ से सक्षम बन गए हैं। इसके अलावा हमारी हलोल इकाई को विश्व आर्थिक मंच से लाइटहाउस प्रमाणन मिला चुका है। हमने बिक्री के क्षेत्र में डिजिटल हस्तक्षेप की शुरुआत की है, जिसमें चैनल और ग्राहक संपर्क शामिल हैं। रोबोटिक स्वचालन को हमारे संगठन के भीतर गैर-मूल्य-संवर्धित क्षेत्रों में एकीकृत किया गया है।

टायर विनिर्माता के लिए टीक्यूएम कितना महत्त्वपूर्ण है?

टीक्यूएम का विस्तार गुणवत्ता से भी परे है, इसमें सुरक्षा, समय पर डि​लिवरी, लागत दक्षता और कर्मचारियों का मनोबल शामिल है। टीक्यूएम का मूल सिद्धांत यह है कि गुणवत्ता में तब तक सुधार नहीं हो सकता, जब तक कि इन सभी कारकों में समानांतर रूप से सुधार नहीं होता।

जब टायर विनिर्माण की बात आती है, तो सही विवरण और टायर चयन महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि अ​धिक रफ्तार पर गलत टायरों का उपयोग करने से घातक परिणाम हो सकते हैं।

First Published - October 5, 2023 | 10:36 PM IST

संबंधित पोस्ट