facebookmetapixel
चार घंटे चली चर्चा के बाद संसदीय समिति को इंडिगो के जवाब से संतोष नहीं, उड़ान रद्द होने पर जांच जारीRBI के नए नियमों से ऐक्सिस फाइनैंस में पूंजी निवेश का रास्ता खुला: अमिताभ चौधरीतीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मार्च तक अपने IPO मसौदे जमा करेंगे, सरकार ने दिए दिशानिर्देशनैशनल हेराल्ड मामले में अदालत के संज्ञान न लेने के बाद खरगे बोले: PM अपने पद से दें इस्तीफाविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेतन्याहू से की मुलाकात, भारत-इजराइल साझेदारी को नई मजबूतीप्रधानमंत्री मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, भारत-अफ्रीका रिश्तों में नया अध्यायAI के दौर में भी दुनिया भर में मानवीय अनुवाद सेवाओं की मांग में जबरदस्त उछालSEBI ने बदला म्यूचुअल फंड खर्च का खेल, निवेशकों को राहत और AMC को संतुलनWTO में MFN को खत्म करने के अमेरिकी प्रस्ताव का विरोध करेगा भारत, बहुपक्षीय व्यवस्था पर टकरावमिलावटी पनीर-खोया पर FSSAI सख्त, होटल-रेस्तरां में उपयोग रोकने के दिए निर्देश

दिल्ली हाईकोर्ट ने पेटेंट उल्लंघन मामले में माना वेबैक मशीन का साक्ष्य, कुछ लोगों को दिया दोषी करार

Last Updated- May 18, 2023 | 10:09 PM IST
Delhi High Court

अभूतपूर्व मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने उल्लंघन साबित करने के लिए वेबैक मशीन के प्रमाणपत्र को साक्ष्य मानते हुए पेटेंट उल्लंघन के लिए कुछ लोगों को दोषी करार दिया है।

वेबैक मशीन वर्ल्ड वाइड वेब का डिजिटल आर्काइव है। इसकी स्थापना सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में गैर लाभकारी रूप में इंटरनेट आर्काइव द्वारा की गई है। इसमें उपभोक्ताओं को बीते दिनों में जाने की अनुमति मिलती है और यह देखा जा सकता है कि पहले वेबसाइट कैसी दिखती थी।

दिल्ली उच्च न्यायालय में सुजेन इंक ने एक याचिका दायर की थी, जो परोक्ष रूप से पूरी तरह मालिकाना वाली फाइजर इंक की सहायक इकाई है। यह याचिका के विजय प्रकाश व अन्य के खिलाफ दायर की गई थी जिसमें कहा गया था कि वे उच्च न्यायालय के 2016 के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं।

न्यायालय ने वेबैक मशीन प्रमाणपत्र पर विश्वास किया, जिसमें यह साबित किया गया था कि प्रकाश व अन्य (आरोपी) सुजेन की दवा क्राईजोटिनिब से मिलती जुलती दवा बेच रहे हैं, जो उनकी पुरानी वेबसाइट पर मौजूद थी। न्यायालय ने पाया कि आरोपी सुजेन के पेटेंट के उल्लंघन के दोषी हैं।

न्यायालय ने 1 जनवरी 2016 को आरोपियों से कहा था कि वे अपनी उस दवा को बेचना बंद कर दें, जिसमें सुजेन की दवा के समान कंपोजिशन है। इसमें एक आरोपी बांग्लादेश की इकाई है, जिसने दिल्ली सहित भारत में अपने जेनेरिक उत्पादों की आपूर्ति श्रृंखला स्थापित की है। याची ने कहा कि आरोपियों को दवा न बेचने को कहा था, उसके बाद भी वे दवा बेच रहे हैं और न्यायालय के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं।

याची ने कहा, ‘इस मामले में आदेश होने के बाद भी आरोपी ई-कॉमर्स की वेबसाइट के माध्यम से उत्पाद बेच रहे थे।’ बहस के दौरान याचियों ने इंटरनेट आर्काइव के लिए वेबैक मशीन के प्रमाणपत्र पेश किए, जिसमें यह संकेत था कि बांग्लादेश की इकाई आरोपियों से जुड़ी कंपनी थी।

First Published - May 18, 2023 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट