facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

DGCA ने एअर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की सुरक्षा जांच बढ़ाने के आदेश दिये

अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान गुरुवार दोपहर उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Last Updated- June 13, 2025 | 7:54 PM IST
Air India

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एअर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर बेड़े की सुरक्षा जांच बढ़ाने का शुक्रवार को आदेश दिया। यह आदेश अहमदाबाद में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 241 लोगों की मौत होने के एक दिन बाद दिया गया है। विमानन नियामक ने विस्तृत निरीक्षण के तहत टाटा ग्रुप (Tata Group) के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी एअर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान की विभिन्न प्रणालियों की जांच और ‘टेक-ऑफ’ (उड़ान भरने संबंधी) मापदंडों की समीक्षा की जाएगी। एअर इंडिया के बेड़े में 26 बोइंग 787-8 और सात बोइंग 787-9 विमान हैं।

अनिवार्य जांच से जुड़े निर्देशों का विवरण

DGCA ने एअर इंडिया को जीईएनएक्स इंजन से लैस अपने बोइंग 787-8 और 787-9 विमानों पर अतिरिक्त रखरखाव कार्रवाई करने का तत्काल प्रभाव से निर्देश दिया है। ये कार्रवाई DGCA के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों के समन्वय से की जाएंगी। DGCA द्वारा जारी दिशा-निर्देश में निम्नलिखित जांच उपायों को लागू करने को कहा गया है:

1. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से पहले एक बार की जांच (15 जून 2025 से 00:00 बजे से प्रभावी):

  • ईंधन से जुड़े पैरामीटर की निगरानी और संबंधित सिस्टम की जांच।
  • केबिन एयर कंप्रेसर और इससे जुड़ी सब-सिस्टम की जांच।
  • इलेक्ट्रॉनिक इंजन कंट्रोल सिस्टम का परीक्षण।
  • इंजन फ्यूल ड्रिवन एक्चुएटर और ऑयल सिस्टम की कार्यक्षमता की जांच।
  • हाइड्रोलिक सिस्टम की सेवा क्षमता की समीक्षा।
  • टेक-ऑफ परफॉर्मेंस पैरामीटर की समीक्षा।

2. सभी ट्रांजिट चेक में फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम की जांच को शामिल करना अनिवार्य होगा, अगले आदेश तक।

Also read: Air India crash: क्या होता है ब्लैक बॉक्स? आसान भाषा में समझे जांच में यह कैसे करता है मदद

3. पावर एश्योरेंस चेक अगले दो सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से पूरे किए जाएं।

4. पिछले 15 दिनों में बोइंग 787-8 और 787-9 विमानों की मेंटेनेंस लॉग में दर्ज बार-बार सामने आने वाली तकनीकी समस्याओं की समीक्षा कर उनका समाधान सुनिश्चित किया जाए।

इन जांचों की रिपोर्ट समीक्षा के लिए विनियामक को प्रस्तुत की जानी चाहिए।

अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान गुरुवार दोपहर उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार 242 लोगों में से केवल एक व्यक्ति जीवित बचा।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published - June 13, 2025 | 7:54 PM IST

संबंधित पोस्ट