facebookmetapixel
भारत ने अमेरिका के बयान को किया खारिज, कहा: PM मोदी ने ट्रंप से 2025 में आठ बार फोन पर बातचीत कीकेंद्र सरकार ग्रोक चैटबॉट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर कर रही विचार, IT मंत्रालय कर रहा समीक्षाQ3 में मुनाफा कम मगर आय वृद्धि को दम: कॉरपोरेट इंडिया की मिली-जुली तस्वीरED छापे के खिलाफ ममता बनर्जी ने निकाली 10KM लंबी रैली, भाजपा और अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोपउत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की मंडियों में आलू की कीमतें तेजी से गिरीं, किसानों को नहीं मिल रही लागतटैरिफ तनाव से बाजार धड़ाम: सेंसेक्स-निफ्टी में तीन महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावटESOP प्रस्तावों पर Groww कर रही विरोध का सामना, गवर्नेंस पर उठे सवालमौसम, मजदूर व लागत की मार: दार्जिलिंग चाय पर गहराया संकट, 2025 में पैदावार और घटने के स्पष्ट संकेतबैंकों में पड़ी लावारिस जमा राशि पर सरकार सख्त, 14 जनवरी से दावे निपटान की रफ्तार का होगा आकलनUnion Budget 2026 से बड़ी उम्मीद, खपत बढ़ाने और MSMEs को रफ्तार देने पर हो जोर: निर्मल के. मिंडा

लागत घटा रही डालमिया सीमेंट

Last Updated- December 11, 2022 | 11:42 PM IST

ईंधन एवं ऊर्जा कीमतों में तेजी से मार्जिन को हो रहे नुकसान को देखते हुए डालमिया सीमेंट ने बायोमास और औद्योगिक कचरे का उपयोग करने की पहल शुरू की है ताकि ईंधन कीमतों में हो रहे उतार-चढ़ाव के प्रभाव से बचा जा सके। कंपनी वित्त वर्ष 2022 से वित्त वर्ष 2024 के बीच अपने पूंजीगत खर्च के लिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की भी तैयारी कर रही है।
डालमिया सीमेंट (भारत) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी महेंद्र सिंघी ने कहा, ‘अब हम लगभग ऋण मुक्त हो चुके हैं। इस पूंजीगत खर्च में आंतरिक संसाधनों से जुटाई गई रकम और ऋण दोनों शामिल होंगे।’ कंपनी का शुद्ध ऋण बनाम एबिटा अनुपात 30 सितंबर 2021 के अनुसार 0.48 गुना था।
सिंघी ने कहा, ‘हमारी कुल ईंधन खपत में हमने ग्रीन ईंधन (बायोमास एवं औद्योगिक अपशिष्ट) के उपयोग को 12 फीसदी तक बढ़ा दिया है और अगले साल तक इसे 20 फीसदी तक बढ़ाने की योजना है। इसका उद्देश्य चरणबद्ध तरीके से जीवाश्म ईंधन के उपयोग को घटाना है।’
कंपनी का ग्रीन ईंधन वास्तव में एक औद्योगिक अपशिष्ट है जो रसायन, फार्मा एवं वाहन इकाइयों से पायरो-प्रॉसेसिंग के जरिये प्राप्त होता है। इससे कोयले पर निर्भरता घटाने में मदद मिलती है। सिंघी ने यह नहीं बताया कि ईंधन में इस बदलाव से लागत में कितनी बचत होगी। उन्होंने कहा, ‘कुल मिलाकर ग्रीन ईंधन की लागत हमारे उपयोग वाले सामान्य ईंधन की लागत के मुकाबले करीब 60 फीसदी कम होती है।’ कंपनी के ग्रीन ईंधन में बदलाव की प्रक्रिया फिलहाल शुरुआती चरण में है।
कोयले की ऊंची लागत के बावजूद कंपनी बेहतर इनवेंट्री के कारण सितंबर तिमाही का प्रबंधन करने में समर्थ रही। धीरे-धीरे ग्रीन ईंधन को अपनाने से अधिक इनपुट लागत के मोर्चे पर कंपनी को राहत मिलेगी। सितंबर तिमाही के दौरान डालमिया सीमेंट का एबिटा एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 11 फीसदी घटकर 621 करोड़ रुपये रहा।
जहां तक बिजली लागत में बढ़ोतरी का सवाल है तो सिंघी ने कहा कि मौजूदा क्लिंकर संयंत्रों में सुधार करने और नई प्रौद्योगिकी को अपनाने से बिजली की खपत में कमी आई है। सिंघी ने कहा, ‘हमारी प्रति टन बिजली की खपत 67 यूनिट प्रति टन थी जो अब घटकर 62 यूनिट प्रति टन रह गई है। यह न केवल भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर सबसे कम खपत है।’ इसके अलावा कंपनी अपनी समग्र विनिर्माण प्रक्रिया में सीसे के उपयोग में भी कमी ला रही है। इससे भी बिजली खपत को कम करने में मदद मिलेगी।

First Published - November 7, 2021 | 11:34 PM IST

संबंधित पोस्ट