facebookmetapixel
PSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?Q3 नतीजों के बाद Tata Capital पर मेहरबान ब्रोकरेज, टारगेट बढ़ाया, शेयर नई ऊंचाई परSuzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्ड

डैमलर इंडिया 2024 में 14 नए मॉडल लाएगा, बाजार में दबदबा बनाने की तैयारी

वर्ष 2023 में कंपनी ने घरेलू व्यवसाय में शानदार 39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी 2024 में रिगिड, कंस्ट्रक्शन और माइनिंग श्रेणियों में 14 नए मॉडल उतारेगी।

Last Updated- March 26, 2024 | 11:59 PM IST
Daimler India

डैमलर ट्रक बनाने वाली बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता की भारतीय इकाई डैमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स (डीआई सीवी) भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की तैयारी कर रही है। वर्ष 2023 में कंपनी ने घरेलू व्यवसाय में शानदार 39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी 2024 में रिगिड, कंस्ट्रक्शन और माइनिंग श्रेणियों में 14 नए मॉडल उतारेगी।

कंपनी का मानना है कि इस साल उद्योग की ट्रक (एमएचसीवी) बिक्री करीब 350,00 पर सपाट रहेगी, जो 2023 में 351,000 वाहन थी। डीआईसीवी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी सत्यकाम आर्य ने कहा कि दूसरी तरफ बस बाजार 2023 के 41,000 वाहन से करीब 25-30 प्रतिशत बढ़कर 2024 में 50,000-55,000 वाहन पर पहुंचने की संभावना है।

उन्होंने कहा, ‘हमारी तेज रफ्तार बरकरार रहेगी। यह मजबूत वृद्धि हम हगले पांच-सात वर्षों में देखेंगे।’ कंपनी 2023 में बिक्री में शानदार वृद्धि के बाद 14 नए मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही है। डीआईसीवी की घरेलू ट्रक एवं बस बिक्री 39 प्रतिशत तक बढ़ी और राजस्व में 2022 के मुकाबल 21 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया।

बस बिक्री भी वर्ष के दौरान 107 प्रतिशत की वृद्धि के साथ दोगुनी हो गई। जर्मन कंपनी की भारतीय इकाई ने कैलेंडर वर्ष 2023 के दौरन अपनी संयुक्त बिक्री में 13 प्रतिशत बिक्री दर्ज की। इसका कलपुर्जा व्यवसाय भी 21 प्रतिशत तक बढ़ा।

आर्य ने कहा, ‘दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी इस साल चुनाव से गुजरेगी। भूराजनीतिक परिवेश में अनिश्चितता बनी रहेगी, वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला की चुनौतियां और व्यवसायों पर एआई के प्रभाव का भी उद्योग पर असर दिखेगा।’
निर्माण क्षेत्र में 2023 में 84 प्रतिशत कार्बन तटस्थता का लक्ष्य हासिल करने वाली इस कंपनी ने 2024 में 90 प्रतिशत कार्बन तटस्थता का लक्ष्य रखा है।

साथ ही कंपनी ने वर्ष 2030 तक 64 प्रतिशत शून्य उत्सर्जन ट्रकों और 2039 तक इसे बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने का भी लक्ष्य रखा है। कंपनी ने कहा है कि वह आगामी महीनों में अपने एमवाई24 भारतबेंज हैवी-ड्यूटी ट्रकों को उतारने की तैयारी कर रही है। पहली पेशकश भारतबेंज रिगिड रेंज होगी।

First Published - March 26, 2024 | 11:59 PM IST

संबंधित पोस्ट