facebookmetapixel
भारत में 60 लाख टन स्टील क्षमता पर नित्या कैपिटल की नजरभारतीय ग्राहकों को मिलेगा इन-कंट्री डेटा प्रोसेसिंग का विकल्प, माइक्रोसॉफ्ट ने की घोषणाQ2 Results: ग्रासिम इंडस्ट्रीज का मुनाफा 76% बढ़ा, सन फार्मा और ब्लू स्टार के प्रॉफिट में इजाफा; डेलिवरी को घाटाStock Market: मंदी में बुरे वक्त के साथी, फिर बनेंगे महारथी?Gold Price: सोने की कीमतों में 1% की तेजी, चेक करें ताजा भावअक्टूबर में डेरिवेटिव ने फिर पकड़ी रफ्तार, दैनिक औसत कारोबार 12 महीने के हाई परMaharashtra: चेक बाउंस मामले में कपड़ा कारोबारियों के अरबों रुपये फंसेM&M ब्लॉक डील के जरिए RBL बैंक में बेचेगी 3.45% हिस्सेदारी, सौदे की कुल वैल्यू ₹682 करोड़PhysicsWallah IPO: 11 नवंबर को खुलेगा ₹3,480 करोड़ का आईपीओ, अलख पांडे और प्रतीक बूब बेचेंगे ₹190 करोड़ के शेयरSun Pharma Q2FY26 results: मुनाफा 3% बढ़कर ₹3,118 करोड़ पर, रेवेन्यू भी बढ़ा

डैमलर इंडिया 2024 में 14 नए मॉडल लाएगा, बाजार में दबदबा बनाने की तैयारी

वर्ष 2023 में कंपनी ने घरेलू व्यवसाय में शानदार 39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी 2024 में रिगिड, कंस्ट्रक्शन और माइनिंग श्रेणियों में 14 नए मॉडल उतारेगी।

Last Updated- March 26, 2024 | 11:59 PM IST
Daimler India

डैमलर ट्रक बनाने वाली बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता की भारतीय इकाई डैमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स (डीआई सीवी) भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की तैयारी कर रही है। वर्ष 2023 में कंपनी ने घरेलू व्यवसाय में शानदार 39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी 2024 में रिगिड, कंस्ट्रक्शन और माइनिंग श्रेणियों में 14 नए मॉडल उतारेगी।

कंपनी का मानना है कि इस साल उद्योग की ट्रक (एमएचसीवी) बिक्री करीब 350,00 पर सपाट रहेगी, जो 2023 में 351,000 वाहन थी। डीआईसीवी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी सत्यकाम आर्य ने कहा कि दूसरी तरफ बस बाजार 2023 के 41,000 वाहन से करीब 25-30 प्रतिशत बढ़कर 2024 में 50,000-55,000 वाहन पर पहुंचने की संभावना है।

उन्होंने कहा, ‘हमारी तेज रफ्तार बरकरार रहेगी। यह मजबूत वृद्धि हम हगले पांच-सात वर्षों में देखेंगे।’ कंपनी 2023 में बिक्री में शानदार वृद्धि के बाद 14 नए मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही है। डीआईसीवी की घरेलू ट्रक एवं बस बिक्री 39 प्रतिशत तक बढ़ी और राजस्व में 2022 के मुकाबल 21 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया।

बस बिक्री भी वर्ष के दौरान 107 प्रतिशत की वृद्धि के साथ दोगुनी हो गई। जर्मन कंपनी की भारतीय इकाई ने कैलेंडर वर्ष 2023 के दौरन अपनी संयुक्त बिक्री में 13 प्रतिशत बिक्री दर्ज की। इसका कलपुर्जा व्यवसाय भी 21 प्रतिशत तक बढ़ा।

आर्य ने कहा, ‘दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी इस साल चुनाव से गुजरेगी। भूराजनीतिक परिवेश में अनिश्चितता बनी रहेगी, वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला की चुनौतियां और व्यवसायों पर एआई के प्रभाव का भी उद्योग पर असर दिखेगा।’
निर्माण क्षेत्र में 2023 में 84 प्रतिशत कार्बन तटस्थता का लक्ष्य हासिल करने वाली इस कंपनी ने 2024 में 90 प्रतिशत कार्बन तटस्थता का लक्ष्य रखा है।

साथ ही कंपनी ने वर्ष 2030 तक 64 प्रतिशत शून्य उत्सर्जन ट्रकों और 2039 तक इसे बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने का भी लक्ष्य रखा है। कंपनी ने कहा है कि वह आगामी महीनों में अपने एमवाई24 भारतबेंज हैवी-ड्यूटी ट्रकों को उतारने की तैयारी कर रही है। पहली पेशकश भारतबेंज रिगिड रेंज होगी।

First Published - March 26, 2024 | 11:59 PM IST

संबंधित पोस्ट