facebookmetapixel
एफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चा

बेहद सस्ता सामान बिकने से बंद हो जाएंगी करोड़ों दुकानें, ई-कॉमर्स में तेज वृद्धि चिंता की बात: पीयूष गोयल

मंत्री ने एमेजॉन जैसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों की निवेश नीतियों की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि उनके घाटे की भरपाई पेशेवरों और शीर्ष वकीलों को मोटे भुगतान के जरिये की जाती है।

Last Updated- August 21, 2024 | 11:00 PM IST
निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्टार्टअप पर से Angel Tax हटाया गया: पीयूष गोयल, Angel Tax removed from startups to attract investors: Piyush Goyal
Representative Image

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों की कम कीमत पर सामान बेचने की नीति और इस क्षेत्र की तेज वृद्धि फक्र करने की नहीं बल्कि फिक्र करने की बात है क्योंकि इससे आम खुदरा क्षेत्र में रोजगार घट सकते हैं। यह बात वा​णिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज कही। उन्होंने माना कि ई-कॉमर्स जरूरी है, लेकिन जोर देकर कहा कि इस क्षेत्र से होने वाले नफे-नुकसान को ध्यान में रखते हुए सोचना होगा कि यह ज्यादा संगठित तरीके से क्या भूमिका निभा सकता है।

गोयल ने ‘भारत में रोजगार एवं उपभोक्ता कल्याण पर ई-कॉमर्स का शुद्ध प्रभाव’ नाम की रिपोर्ट जारी करते हुए ई-कॉमर्स कंपनियों के कारोबारी मॉडल पर कई सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, ‘क्या ई-कॉमर्स की तेज वृद्धि के साथ हम बड़ा सामाजिक व्यवधान पैदा करने जा रहे हैं? मुझे इसमें गर्व महसूस नहीं होता कि 10 साल बाद हमारा आधा बाजार ई-कॉमर्स नेटवर्क का हिस्सा बन जाएगा। यह चिंता की बात है।’

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 से 2030 तक ई-कॉमर्स 27 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि दर से बढ़ेगा। गोयल ने कहा कि ऐसी वृद्धि का साफ मतलब है कि 4 साल में ई-कॉमर्स का आकार दोगुना हो जाएगा। उन्होंने कहा कि काफी तेज रफ्तार है, जो अहम होने के साथ चिंताजनक भी है।

मंत्री ने कहा कि ई-कॉमर्स कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक्स एवं परिधान जैसे अधिक मार्जिन वाले उत्पादों पर छूट देकर छोटे खुदरा कारोबारियों का हिस्सा खा रही हैं। इससे शहरों में 1 करोड़ से अ​धिक खुदरा दुकानों और देश भर में 10 करोड़ से अ​धिक खुदरा कारोबारियों पर असर पड़ेगा।

गोयल ने कहा, ‘मैं ई-कॉमर्स को खत्म करने की बात नहीं कर रहा हूं। वह तो रहेगा मगर हमें उसकी भूमिका के बारे में काफी सावधानी और सतर्कता के साथ सोचना होगा। क्या कम से कम कीमत पर सामान बेचना देश के लिए अच्छा है?’

मंत्री ने एमेजॉन जैसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों की निवेश नीतियों की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि उनके घाटे की भरपाई पेशेवरों और शीर्ष वकीलों को मोटे भुगतान के जरिये की जाती है।

उन्होंने कहा, ‘ जब एमेजॉन भारत में 1 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा करती है तो हम जश्न मनाते हैं। मगर हम भूल जाते हैं कि ये अरबों डॉलर भारतीय अर्थव्यवस्था की बड़ी सेवा या निवेश के लिए नहीं आ रहे हैं। कंपनी को उस साल 1 अरब डॉलर का घाटा हुआ था और उस घाटे की भरपाई करनी थी।’

गोयल ने कहा, ‘और वह घाटा कैसे हुआ? उन्होंने पेशेवरों को 1,000 करोड़ रुपये चुकाए। अगर आप सभी नामी वकीलों को इस बात के लिए पैसे नहीं दे रहे हैं कि कोई आपके खिलाफ मुकदमा नहीं लड़ सके तो साल में 6,000 करोड़ रुपये का घाटा क्यों हो रहा है? आपको ऐसा नहीं लगता कि इसकी वजह प्रतिस्पर्द्धियों से बहुत कम कीमत पर सामान बेचना हो सकती है? उन्हें बिजनेस टु कॉमर्स (बी2सी) की इजाजत नहीं है।’

First Published - August 21, 2024 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट