facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

UltraTech Cement की कंसोलिडेटेड बिक्री दूसरी तिमाही में 16% बढ़कर 26.69 टन हुई

UltraTech Cement चीन को छोड़कर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक है।

Last Updated- October 02, 2023 | 1:07 PM IST
UltraTech Cement Q3 Result

UltraTech Cement ने 30 सितंबर, 2023 को समाप्त दूसरी तिमाही में 26.69 मीट्रिक टन की कंसोलिडेटेड बिक्री दर्ज की, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से 15.54 फीसदी ज्यादा है।

आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों में फाइल किए गए बिक्री मात्रा के आंकड़ों में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर की अवधि में 23.10 मीट्रिक टन सीमेंट का उत्पादन किया था।

घरेलू बाजार में वित्त वर्ष 2024 की सितबंर तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री मात्रा 15.37 फीसदी से बढ़कर 25.66 मीट्रिक टन पर पहुंच गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 22.24 मीट्रिक टन था।

Also Read: TVS Motor की बिक्री 6% बढ़ी, सितंबर में बेचे 4,02,553 वाहन

UltraTech Cement का ग्रे सीमेंट उत्पादन 15.46 फीसदी बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 की सितंबर तिमाही में घरेलू बाजार में इसका ग्रे सीमेंट उत्पादन 15.46 फीसदी की वृद्धि दर्ज करते हुए 25.24 मीट्रिक टन था, जबकि इसका सफेद सीमेंट उत्पादन 10.52 फीसदी बढ़कर 0.42 मीट्रिक टन हो गया।

वित्त वर्ष 2024 की सितंबर तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट की विदेशी बिक्री, मुख्य रूप से ग्रे सीमेंट 21.64 फीसदी बढ़कर 1.18 मीट्रिक टन पर पहुंच गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 0.97 मीट्रिक टन था।

कंपनी के पास 137.85 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) ग्रे सीमेंट की कंसोलिडेटेड क्षमता है। इसमें 23 इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, 29 ग्राइंडिंग यूनिट, एक क्लिंकराइजेशन यूनिट और आठ बल्क पैकेजिंग टर्मिनल हैं।

Also Read: कम नहीं हो रहीं Dunzo की परेशानियां, अब को-फाउंडर दलवीर सूरी स्टार्टअप से होंगे अलग

अल्ट्राटेक चीन को छोड़कर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक है। शुक्रवार को BSE पर अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 1.28 फीसदी बढ़कर 8,257.50 रुपये पर बंद हुआ।

First Published - October 2, 2023 | 1:07 PM IST

संबंधित पोस्ट