बिटकॉइन (Bitcoin) में आई तेजी का लाभ भारत के लीडिंग क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म कॉइनस्विच (CoinSwitch) पर साफ देखा जा सकता है। बुधवार यानी 6 मार्च को कॉइनस्विच ने 2 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया। यह मील का पत्थर पार करने वाला कॉइनस्विच भारत का पहला क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है।
अमेरिका में बिटकॉइन ईटीएफ के लॉन्च, एथेरियम ईटीएफ अनुमोदन की संभावना और आगामी बिटकॉइन हॉल्टिंग इवेंट जैसे हालिया घटनाक्रमों से बिटकॉइन में तेजी देखी जा रही है। पॉजिटिव सेंटीमेंट से लोगों की दिलचस्पी भी बिटकॉइन में बढ़ रही है। इस कारण से भारत में यूजर्स की गतिविधी भी बढ़ रही है। इसका फायदा कॉइनस्विच को मिल रहा है।
लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, “2024 की शुरुआत के बाद से, 2023 में डेली एवरेज यूजर्स ग्रोथ की तुलना में कॉइनस्विच पर यूजर्स रजिस्ट्रेशन 5 गुना बढ़ गया है। पिछले दो हफ्तों में, कॉइनस्विच प्लेटफॉर्म पर क्रिप्टो ट्रेडिंग वॉल्यूम 7 गुना बढ़ गया है, और ऐसे यूजर्स जिन्होंने लाभ कमाया है उनकी संख्या में 80 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कॉइनस्विच के को-फाउंडर आशीष सिंघल ने कहा कि बुल मार्केट नए यूजर्स को आकर्षित कर रहा है और क्रिप्टो अब तेजी की राह पर है। लीडिंग क्रिप्टो ट्रेडिंग ऐप बनना पहले दिन से ही कॉइनस्विच की प्राथमिकता रही है। 2 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स का आंकड़ा पार करना हमारा प्रयासों का फल है। इनमें से अधिकांश यूजर्स पहली बार क्रिप्टो में निवेश कर रहे हैं। इसके साथ ही यूजर्स के लिए निर्माण और पुनरावृत्ति जारी रखने का रिमाइंडर है।
Also read: जनवरी में ETF लॉन्च के बाद से Bitcoin 35 फीसदी चढ़ा, निवेश को लेकर जानें एनालिस्ट की राय
पहले बिटकॉइन एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) के लॉन्च के बाद से, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) बिटकॉइन के मूल्य में करीब 35 फीसदी की वृद्धि हुई है। द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिटकॉइन की कीमत 10 जनवरी, 2024 को 46,106 डॉलर से बढ़कर 1 मार्च, 2024 को 62,500 डॉलर हो गई। यह उछाल केवल दो महीनों से कम समय में 35 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है। पिछले चार महीनों में टोकन की कीमत दोगुनी हो गई है। इसके अलावा, प्रचलन में मौजूद सभी बिटकॉइन की कीमत दो सालों में पहली बार इस महीने 2 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा हो गई है।