बाजार

जनवरी में ETF लॉन्च के बाद से Bitcoin 35 फीसदी चढ़ा, निवेश को लेकर जानें एनालिस्ट की राय

Bitcoin की कीमत 10 जनवरी, 2024 को 46,106 डॉलर से बढ़कर 1 मार्च, 2024 को 62,500 डॉलर हो गई।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 03, 2024 | 5:47 PM IST

बिटकॉइन (Bitcoin) में लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। पहले बिटकॉइन एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) के लॉन्च के बाद से, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) बिटकॉइन के मूल्य में करीब 35 फीसदी की वृद्धि हुई है। बिटकॉइन में तेजी के पीछे कई कारण है। इसमें सबसे प्रमुख ETF लॉन्च होने के कारण बिटकॉइन की बढ़ती पहुंच और वैधता है।

2 महीने में Bitcoin की कीमत 35 फीसदी बढ़ी

द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिटकॉइन की कीमत 10 जनवरी, 2024 को 46,106 डॉलर से बढ़कर 1 मार्च, 2024 को 62,500 डॉलर हो गई। यह उछाल केवल दो महीनों से कम समय में 35 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है। शुक्रवार के कारोबार में, बिटकॉइन शाम 4:10 बजे पर 62,000 डॉलर के ठीक ऊपर कारोबार कर रहा था।

पिछले चार महीनों में टोकन की कीमत दोगुनी हो गई है। इसके अलावा, प्रचलन में मौजूद सभी बिटकॉइन की कीमत दो सालों में पहली बार इस महीने 2 लाख करोड़  डॉलर से ज्यादा हो गई है। 2022 में मंदी के बाजार के दौरान, जब FTX और अन्य क्रिप्टो प्लेटफॉर्म गिर गए, तो सीमा लगभग 820 अरब डॉलर तक गिर गई थी।

अमेरिकी प्रतिभूति नियामक ने बिटकॉइन को ट्रैक करने के लिए 10 जनवरी को पहले अमेरिकी-सूचीबद्ध एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETFs) को मंजूरी दे दी, जो दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी और व्यापक क्रिप्टो उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण पल था।

Also read: भारत अगले 5 साल में चिप मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में एक ताकत बनकर उभरेगा: अश्विनी वैष्णव

बिटकॉइन पर निवेशक बुलिश

द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिप्टो उद्योग से जुड़े विशेषज्ञ मुख्य रूप से बिटकॉइन की निवेश संभावनाओं के बारे में आशावादी बने हुए हैं। आगामी बिटकॉइन हॉल्टिंग इवेंट से प्रेरित मूल्य वृद्धि जारी रहने की उम्मीद के साथ, समग्र भावना तेजी की है।

कॉइनस्विच वेंचर्स (CoinSwitch Ventures) के इन्वेस्टमेंट हेड पार्थ चतुर्वेदी ने कहा, ‘Blackrock के पास अब बिटकॉइन होल्डिंग्स में लगभग 7 अरब डॉलर और Fidelity के पास लगभग 5 अरब डॉलर हैं, जो नए लॉन्च किए गए ETF के लिए बड़ी संख्या है।’

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल 11 जनवरी को लॉन्च होने के बाद से, बिटकॉइन ETF ने 5.6 अरब डॉलर का निवेश आकर्षित किया है। आने वाले दिनों में, विशेषज्ञों का सुझाव है कि बिटकॉइन लगभग 69,000 डॉलर के अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंचने की ओर बढ़ रहा है।

First Published : March 3, 2024 | 5:47 PM IST