बाजार

Stocks to Watch today: टाइटन, जुबिलेंट फूडवर्क्स, गोदरेज कंज्यूमर, अदाणी एंटरप्राइजेज समेत कई शेयर फोकस में

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज इन शेयरों पर रहेगी नजर, बाजार की शुरुआत कमजोर रहने के आसार

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 07, 2026 | 8:27 AM IST

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट के साथ शुरुआत होने की संभावना है। ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। सुबह 7:40 बजे, GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 81 अंक गिरकर 26,204 पर कारोबार कर रहा था। एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख देखा गया। निवेशक अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर किए गए हमले और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के ग्रीनलैंड को हासिल करने के नए बयान से जुड़े भू-राजनीतिक जोखिमों को आंक रहे हैं। चीन का CSI 300 0.08 फीसदी चढ़ा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.02 फीसदी मजबूत रहा। वहीं, हांगकांग का हैंग सेंग 0.73 फीसदी गिरा और जापान का निक्केई 0.55 फीसदी फिसल गया।

अमेरिकी बाजार

मंगलवार को वॉल स्ट्रीट के प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। निवेशकों ने वेनेजुएला पर हमले को लेकर चिंता को काफी हद तक नजरअंदाज किया। डाउ जोंस 0.99 फीसदी चढ़कर पहली बार 49,000 के ऊपर बंद हुआ। S&P 500 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक करीब 0.7 फीसदी चढ़ा।

आज किन शेयरों पर रहेगी नजर

आज आने वाले नतीजे

आज Galaxy Agrico Exports, Mahesh Developers, Premier Energy and Infrastructure और Siddheswari Garments अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी।

टाइटन कंपनी

टाइटन के कंज्यूमर बिजनेस में Q3FY26 में सालाना आधार पर 40 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। इस दौरान कंपनी ने 56 नए स्टोर जोड़े, जिससे कुल स्टोरों की संख्या बढ़कर 3,433 हो गई। त्योहारी मांग के चलते ज्वेलरी बिजनेस में 41 फीसदी की बढ़त रही। वहीं, अंतरराष्ट्रीय कारोबार में 81 फीसदी की सालाना बढ़त दर्ज की गई, जिसमें GCC, सिंगापुर और उत्तर अमेरिका के बाजारों का अहम योगदान रहा।

जुबिलेंट फूडवर्क्स

कंपनी की Q3FY26 की आय 13.4 फीसदी बढ़कर ₹243.87 करोड़ रही। डोमिनोज इंडिया में समान स्टोर बिक्री (LFL) में 5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। इस तिमाही में 114 नए स्टोर जुड़े, जिससे कुल स्टोरों की संख्या 3,594 हो गई।

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स

कंपनी ने कहा है कि उसका स्टैंडअलोन बिजनेस तिमाही में डबल-डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज कर सकता है। होम केयर सेगमेंट में भी डबल-डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है, जबकि पर्सनल केयर में मध्यम स्तर की बढ़त अनुमानित है। साथ ही, मुनाफे के मार्जिन के सामान्य स्तर पर लौटने की उम्मीद है।

लोढ़ा डेवलपर्स

Q3FY26 में कंपनी ने MMR, NCR और बेंगलुरु में पांच नए प्रोजेक्ट जोड़े, जिनकी कुल वैल्यू ₹33,800 करोड़ है। तिमाही में प्री-सेल्स ₹5,620 करोड़ रही, जो सालाना आधार पर 25 फीसदी और तिमाही आधार पर 23 फीसदी ज्यादा है।

स्टील शेयर

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने पाया है कि टाटा स्टील, JSW स्टील, SAIL और अन्य कंपनियों ने स्टील की कीमतों में आपसी मिलीभगत की। इससे इन कंपनियों और उनके अधिकारियों पर भारी जुर्माने का खतरा बढ़ गया है।

तहमार एंटरप्राइजेज

महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कोल्हापुर स्थित कंपनी के 45 KLPD ग्रेन-बेस्ड डिस्टिलरी और बॉटलिंग प्लांट को दोबारा संचालन की मंजूरी दे दी है। यह प्लांट जुलाई 2025 से अस्थायी रूप से बंद था।

यस बैंक

यस बैंक को NSDL से अपने रिटेल डिवीजन के डीमैट कारोबार को अपनी सहायक कंपनी YES Securities (India) को ट्रांसफर करने की मंजूरी मिल गई है।

एच.जी. इंफ्रा इंजीनियरिंग

इनकम टैक्स विभाग ने कंपनी को ₹154.55 करोड़ (ब्याज सहित) का डिमांड नोटिस भेजा है, जो आकलन वर्ष 2018-19 से जुड़ा है।

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज

कंपनी ने भारत में हेपेटाइटिस-E से बचाव के लिए ‘हेवाक्सिन’ वैक्सीन लॉन्च की है। यह वैक्सीन 18 से 65 साल के वयस्कों के लिए है और इसे DCGI की मंजूरी मिली है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिंद्रा को नए प्रोडक्ट्स और मजबूत SUV पोर्टफोलियो के दम पर इस साल भी बिक्री में तेजी जारी रहने की उम्मीद है।

विप्रो

आईटी कंपनी विप्रो ने नवी मुंबई में 1.45 लाख वर्ग फुट ऑफिस स्पेस को पांच साल के लिए लीज पर लिया है। इसके लिए कंपनी हर महीने करीब ₹97.25 लाख किराया देगी।

अदाणी एंटरप्राइजेज

कंपनी का ₹1,000 करोड़ का NCD इश्यू खुलने के 45 मिनट के भीतर ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया।

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर

आईआरबी इंफ्रा की सहयोगी इकाई IRB Infrastructure Trust को ओडिशा में NH-16 के चांदीखोल-भद्रक सेक्शन के टोल, संचालन और रखरखाव से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए NHAI से लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है।

बायोकॉन

बायोकॉन की सहायक कंपनी Biocon Biologics तीन नए ऑन्कोलॉजी बायोसिमिलर लॉन्च करेगी, जिससे कैंसर इलाज से जुड़ा उसका पोर्टफोलियो और मजबूत होगा।

First Published : January 7, 2026 | 8:27 AM IST