facebookmetapixel
₹13,100 करोड़ की ऑर्डर बुक वाले Energy Stock पर ब्रोकरेज की BUY राय, 27% तक रिटर्न की उम्मीदGold Silver Price Today: सोने के भाव 1.35 लाख के करीब, चांदी ने तोड़ा ऐतिहासिक स्तर; चेक करें आज के रेटUnited Breweries के शेयर पर दबाव, 25 महीने के निचले स्तर पर कारोबारक्या खत्म हो गया ब्याज दर कटौती का दौर? एंटीक की रिपोर्ट में संकेतभारतीय फार्मा कंपनियों को चीनी डंपिंग से राहत, आयात पर न्यूनतम मूल्य तयअमेरिका की नई दवा कीमत नीति का भारत पर फिलहाल कोई तत्काल असर नहींL&T की नई ऊर्जा रणनीति: हाइड्रोजन, बैटरी और T&D पर फोकसडेटा बोलेगा, अफसर नहीं: कैसे डिजिटल फुटप्रिंट बदल रहा है MSME लोन का खेलStock Market Update: बाजार की जोरदार शुरुआत! सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 26,000 के पार; Infosys 3% उछलानॉर्वे और रूस से बढ़ा फर्टिलाइजर का आयात, चीन की सख्ती का कोई असर नहीं

CoinSwitch ने बनाया रिकॉर्ड, 2 करोड़ यूजर्स वाला भारत का पहला क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बना

अमेरिका में Bitcoin ETF के लॉन्च, एथेरियम ईटीएफ अनुमोदन की संभावना और आगामी बिटकॉइन हॉल्टिंग इवेंट जैसे हालिया घटनाक्रमों से बिटकॉइन में तेजी देखी जा रही है।

Last Updated- March 06, 2024 | 5:59 PM IST
CoinSwitch ने बनाया रिकॉर्ड, 2 करोड़ यूजर्स वाला बना भारत का पहला क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म, CoinSwitch creates record, becomes India's first cryptocurrency trading platform with 2 crore users

बिटकॉइन (Bitcoin) में आई तेजी का लाभ भारत के लीडिंग क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म कॉइनस्विच (CoinSwitch) पर साफ देखा जा सकता है। बुधवार यानी 6 मार्च को कॉइनस्विच ने 2 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया। यह मील का पत्थर पार करने वाला कॉइनस्विच भारत का पहला क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है।

Bitcoin में तेजी से CoinSwitch को मिल रहा लाभ

अमेरिका में बिटकॉइन ईटीएफ के लॉन्च, एथेरियम ईटीएफ अनुमोदन की संभावना और आगामी बिटकॉइन हॉल्टिंग इवेंट जैसे हालिया घटनाक्रमों से बिटकॉइन में तेजी देखी जा रही है। पॉजिटिव सेंटीमेंट से लोगों की दिलचस्पी भी बिटकॉइन में बढ़ रही है। इस कारण से भारत में यूजर्स की गतिविधी भी बढ़ रही है। इसका फायदा कॉइनस्विच को मिल रहा है।

लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, “2024 की शुरुआत के बाद से, 2023 में डेली एवरेज यूजर्स ग्रोथ की तुलना में कॉइनस्विच पर यूजर्स रजिस्ट्रेशन 5 गुना बढ़ गया है। पिछले दो हफ्तों में, कॉइनस्विच प्लेटफॉर्म पर क्रिप्टो ट्रेडिंग वॉल्यूम 7 गुना बढ़ गया है, और ऐसे यूजर्स जिन्होंने लाभ कमाया है उनकी संख्या में 80 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि हुई है।

बुल मार्केट आकर्षित कर रहा नए यूजर्स

रिपोर्ट के मुताबिक, कॉइनस्विच के को-फाउंडर आशीष सिंघल ने कहा कि बुल मार्केट नए यूजर्स को आकर्षित कर रहा है और क्रिप्टो अब तेजी की राह पर है। लीडिंग क्रिप्टो ट्रेडिंग ऐप बनना पहले दिन से ही कॉइनस्विच की प्राथमिकता रही है। 2 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स का आंकड़ा पार करना हमारा प्रयासों का फल है। इनमें से अधिकांश यूजर्स पहली बार क्रिप्टो में निवेश कर रहे हैं। इसके साथ ही यूजर्स के लिए निर्माण और पुनरावृत्ति जारी रखने का रिमाइंडर है।

Also read: जनवरी में ETF लॉन्च के बाद से Bitcoin 35 फीसदी चढ़ा, निवेश को लेकर जानें एनालिस्ट की राय

ETF लॉन्च के बाद से Bitcoin 35 फीसदी चढ़ा

पहले बिटकॉइन एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) के लॉन्च के बाद से, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) बिटकॉइन के मूल्य में करीब 35 फीसदी की वृद्धि हुई है। द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिटकॉइन की कीमत 10 जनवरी, 2024 को 46,106 डॉलर से बढ़कर 1 मार्च, 2024 को 62,500 डॉलर हो गई। यह उछाल केवल दो महीनों से कम समय में 35 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है। पिछले चार महीनों में टोकन की कीमत दोगुनी हो गई है। इसके अलावा, प्रचलन में मौजूद सभी बिटकॉइन की कीमत दो सालों में पहली बार इस महीने 2 लाख करोड़  डॉलर से ज्यादा हो गई है।

First Published - March 6, 2024 | 5:10 PM IST

संबंधित पोस्ट