दुनियाभर में बड़ी बड़ी कंपनियों ने अबतक अपने कई कर्मचारियों को ग्लोबल स्लोडाउन यानी मंदी का हवाला देते हुए नौकरी से निकाल दिया है। हालांकि, अभी भी छंटनी का सिलसिला जारी है और इसमें हर थोड़े दिन बाद किसी नयी कंपनी का नाम जुड़ता जा रहा है।
बता दें कि इसी सूची में अब कॉग्निजेंट (Cognizant) भी शामिल हो गई गई है। मिडिया में छपी ख़बरों के अनुसार, कंपनी बड़े पैमाने पर छंटनी करने वाली है।
Cognizant के रेवेन्यू में दरअसल 2023 के दौरान गिरावट आ सकती है। इससे निपटने के लिए कॉग्निजेंट 3,500 कर्मचारियों की छंटनी करेगी।
यूएस मार्किट में लिस्टिड आईटी सर्विस कंपनी कॉग्निजेंट का संचालन मुख्य रूप से भारत में है। कंपनी लागत बचाने के लिए अपने 3,500 कर्मचारियों की छंटनी करेगी और ऑफिस की जगह भी खाली करने की तैयारी कर रही है।
CEO रवि कुमार ने लागत कम करने के लिए हजारों कर्मचारियों को जाने देने की आईटी प्रमुख की योजना का पेश किया। इतना ही नहीं, लागत को और कम करने के लिए कंपनी ऑफिस स्पेस में 1.1 करोड़स्क्वायर फुट जगह भी खाली करेगी।
इस बीच, कॉग्निजेंट ने हाल ही में घोषणा की थी कि उसने अपने पूर्व सीईओ को बिना किसी विशेष कारण के बर्खास्त कर दिया है। यह घोषणा आईटी कंपनी के 2023 प्रॉक्सी स्टेटमेंट के हिस्से के रूप में की गई थी।