facebookmetapixel
वंदे मातरम् के महत्त्वपूर्ण छंद 1937 में हटाए गए, उसी ने बोए थे विभाजन के बीज: प्रधानमंत्री मोदीअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले— ‘मोदी मेरे दोस्त हैं’, अगले साल भारत आने की संभावना भी जताईऑफिस मांग में टॉप-10 माइक्रो मार्केट का दबदबाBihar Elections: बिहार में मुरझा रही छात्र राजनीति की पौध, कॉलेजों से नहीं निकल रहे नए नेतासंपत्ति पंजीकरण में सुधार के लिए ब्लॉकचेन तकनीक अपनाए सरकार: सुप्रीम कोर्टदिल्ली हवाई अड्डे पर सिस्टम फेल, 300 उड़ानों में देरी; यात्रियों की बढ़ी परेशानी‘पायलट पर दोष नहीं लगाया जा सकता’ — सुप्रीम कोर्ट ने कहा, एयर इंडिया हादसे में निष्पक्ष जांच जरूरीबिहार में सत्ता वापसी की जंग: लालू की विरासत पर सवार तेजस्वी यादव के लिए चुनौतीढाका से कोलंबो तक: GenZ ने भ्रष्ट शासन पर गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया हैसीखने-सिखाने का हाल: QS रैंकिंग ने दिखाई शिक्षा प्रशासन में सुधार की जरूरत

Cognizant Layoffs: नहीं थम रहा छंटनी का सिलसिला, अब 3500 कर्मचारियों को निकालेगी कॉग्निजेंट

Last Updated- May 04, 2023 | 1:19 PM IST
Cognizant

दुनियाभर में बड़ी बड़ी कंपनियों ने अबतक अपने कई कर्मचारियों को ग्लोबल स्लोडाउन यानी मंदी का हवाला देते हुए नौकरी से निकाल दिया है। हालांकि, अभी भी छंटनी का सिलसिला जारी है और इसमें हर थोड़े दिन बाद किसी नयी कंपनी का नाम जुड़ता जा रहा है।

बता दें कि इसी सूची में अब कॉग्निजेंट (Cognizant) भी शामिल हो गई गई है। मिडिया में छपी ख़बरों के अनुसार, कंपनी बड़े पैमाने पर छंटनी करने वाली है।

Cognizant के रेवेन्यू में दरअसल 2023 के दौरान गिरावट आ सकती है। इससे निपटने के लिए कॉग्निजेंट 3,500 कर्मचारियों की छंटनी करेगी।

यूएस मार्किट में लिस्टिड आईटी सर्विस कंपनी कॉग्निजेंट का संचालन मुख्य रूप से भारत में है। कंपनी लागत बचाने के लिए अपने 3,500 कर्मचारियों की छंटनी करेगी और ऑफिस की जगह भी खाली करने की तैयारी कर रही है।

CEO रवि कुमार ने लागत कम करने के लिए हजारों कर्मचारियों को जाने देने की आईटी प्रमुख की योजना का पेश किया। इतना ही नहीं, लागत को और कम करने के लिए कंपनी ऑफिस स्पेस में 1.1 करोड़स्क्वायर फुट जगह भी खाली करेगी।

इस बीच, कॉग्निजेंट ने हाल ही में घोषणा की थी कि उसने अपने पूर्व सीईओ को बिना किसी विशेष कारण के बर्खास्त कर दिया है। यह घोषणा आईटी कंपनी के 2023 प्रॉक्सी स्टेटमेंट के हिस्से के रूप में की गई थी।

First Published - May 4, 2023 | 1:19 PM IST

संबंधित पोस्ट