facebookmetapixel
Park Medi World IPO ने निवेशकों को किया निराश, शेयर 4% डिस्काउंट पर लिस्ट; GMP अनुमान से चूकाIT शेयर अभी सस्ते, AI की रिकवरी से आ सकता है बड़ा उछाल; मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 4 स्टॉक्सइंडिगो संकट ने हिलाया विमानन क्षेत्र, भारत के विमानन क्षेत्र में बढ़ी प्रतिस्पर्धा की बहसNephrocare Health IPO की बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 7% प्रीमियम के साथ ₹491 पर लिस्ट शेयरGold, Silver price today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सोना के भी भाव बढ़ेकलंबोली दौरे में क्या दिखा? पाइप कारोबार पर नुवामा की रिपोर्ट, जानें किस कंपनी को हो रहा ज्यादा फायदाईलॉन मस्क की दौलत 600 अरब डॉलर के पार, बेजोस और जुकरबर्ग की कुल संपत्ति से भी आगेमहंगे सोने से छोटे ज्वेलर्स दबाव में, बड़ी कंपनियों को फायदा; ब्रोकरेज ने Titan पर ₹4,397 का टारगेट दियाबर्ड फ्लू का नया खतरा! अब गायों में भी फैलने लगा एच5एन1SIR: पश्चिम बंगाल में 58 लाख वोटर लिस्ट से बाहर! चुनाव आयोग का बड़ा कदम

HDFC और HDFC Bank के मर्जर के करीब मिलेगी मांगी गई छूट पर स्पष्टता

इस साल जुलाई में एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक का विलय पूरा होने की उम्मीद

Last Updated- March 19, 2023 | 8:36 PM IST
HDFC Bank

एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक ने अपने विलय के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से मांगी छूट पर केंद्रीय बैंक फैसला ले सकता है क्योंकि विलय की तारीख करीब आ रही है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पिछले साल अप्रैल में विलय का ऐलान करने वाले एचडीएफसी द्वय को पिछले हफ्ते नैशनल कंपनी लॉ ​ट्रिब्यूनल से मंजूरी मिल गई, जो तय समय में इस सौदे को पूरा करने के लिहाज से अहम मील का पत्थर है।

दोनों इकाइयों के प्रबंधन ने कहा था कि विलय में 15 से 18 महीने लगेंगे। चूंकि ज्यादातर अहम मंजूरी मिल चुकी है, ऐसे में इन इकाइयों को अब उम्मीद है कि विलय इस साल जुलाई में पूरा हो जाएगा। निवेशक व अन्य हितधारक एक अहम मसले पर नजरें जमाए हुए हैं और वह है क्षमता (फॉरबियरेंस) पर नियामक की राय।

एचडीएफसी बैंक आरबीआई से अनुरोध किया है कि सांविधिक तरलता अनुपात (statutory liquidity ratio- SLR) और नकद आरक्षी अनुपात (cash reserve ratio- CRR) के अलावा प्राथमिकता क्षेत्र को उधारी (priority sector lending- PSL) के मामले में मानकों को चरणबद्ध रूप से पूरा करने की इजाजत दी जाए।

इसके अलावा बैंक ने कुछ निश्चित परिसंपत्तियों व देनदारी और कुछ सहायकों के मामले में ग्रैंडफादरिंग की भी चरणबद्ध‍ इजाजत मांगी है।

बैंक ने आरबीआई से कहा है कि सीआरआर, एसएलआर और पीएसएल (एचडीएफसी के मामले में) के अनुपालन के लिए उसे दो से तीन साल का वक्त दिया जाए।

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के ऊपर बैंकों की तरह सीआरआर, एसएलआर और प्राथमिकता क्षेत्र को उधारी को लेकर कोई दायित्व नहीं है।

एक सूत्र ने कहा, आरबीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इसका अभास नहीं देगा कि फॉरबियरेंस के मामले में उसका क्या विचार है। यह शायद विलय की तारीख के आसपास हो सकता है।

एचडीएफसी बैंक नियामकीय छूट पर निर्भर नहीं है क्योंकि उसने भारी-भरकम जमाओं का अनुमान लगाया है ताकि एचडीएफसी बैंक की परिसंपत्ति का विलय एचडीएफसी बैंक के साथ होने पर वह आसानी से सीआरआर-एसएलआर की अनिवार्यताएं पूरी कर सके।

एचडीएफसी की 5 लाख करोड़ रुपये की उधारी विलय के बाद एचडीएफसी बैंक के 14 लाख करोड़ रुपये के आंकड़ों से जुड़ जाएगी।

एचडीएफसी बैंक हर तिमाही एक लाख करोड़ रुपये की देनदारी जोड़ने का लक्ष्य लेकर कर चल रहा है, जिसे शाखाओं के भारी विस्तार से सहारा मिलेगा। अगर नियामकीय फॉरबियरेंस मिलती है तो यह उसके लिए काफी बेहतर होगा। सूत्रों ने ये बातें कही।

First Published - March 19, 2023 | 8:36 PM IST

संबंधित पोस्ट