facebookmetapixel
ऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेनदिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरो

क्लीनमैक्स और ओसाका गैस का बड़ा कदम: ₹1,500 करोड़ के निवेश के साथ भारत में अक्षय ऊर्जा को देंगे नई रफ्तार

नई इकाई क्लीन मैक्स ओसाका गैस रिन्यूएबल एनर्जी (सीओआरई) कर्नाटक में 400 मेगावाट पोर्टफोलियो के साथ शुरुआत करते हुए पवन-सौर हाइब्रिड समाधानों पर ध्यान केंद्रित करेगी।

Last Updated- March 10, 2025 | 10:53 PM IST
Green Energy

ब्रुकफील्ड  समर्थित अक्षय ऊर्जा प्रदाता क्लीनमैक्स ने जापानी कंपनी ओसाका गैस के साथ मिलकर भारत के कॉरपोरेट क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक संयुक्त उद्यम शुरू किया है। नई इकाई क्लीन मैक्स ओसाका गैस रिन्यूएबल एनर्जी (सीओआरई) कर्नाटक में 400 मेगावाट पोर्टफोलियो के साथ शुरुआत करते हुए पवन-सौर हाइब्रिड समाधानों पर ध्यान केंद्रित करेगी।

परियोजना के प्रथम चरण में 300 मेगावाट की परिचालन क्षमता शामिल है, जिसका कुल निवेश मूल्य 1,500 करोड़ रुपये है तथा अगले छह से आठ महीनों में अतिरिक्त 100 मेगावाट का कार्य पूरा होने की उम्मीद है।

क्लीनमैक्स के प्रबंध निदेशक कुलदीप जैन ने कहा, मुख्य उद्देश्यों में से एक पूंजी दक्षता है क्योंकि नवीकरणीय ऊर्जा बड़े पैमाने पर पूंजी गहन वाला उद्योग है। 

उन्होंने कहा, सीओआरई में क्लीनमैक्स का बहुमत होगा और इसमें दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों वाला एक बोर्ड होगा। जैन ने कहा, संयुक्त उद्यम इंजीनियरिंग में क्लीनमैक्स की क्षमताओं का लाभ उठाएगा और कर्नाटक में स्थित मौजूदा परियोजनाओं को स्थापित करेगा।

हालांकि शुरुआती ध्यान कर्नाटक पर है, लेकिन भौगोलिक विस्तार पर भी विचार किया जा रहा है। जैन ने कहा, कर्नाटक अब तक हमारा सबसे बड़ा बाजार रहा है। यहां कई प्रौद्योगिकी कंपनियां, सीमेंट कंपनियां हैं और आम तौर पर यह एक बहुत बड़ा और लाभदायक राज्य है। इसलिए 400 मेगावाट का बड़ा हिस्सा कर्नाटक राज्य में है और पवन-सौर हाइब्रिड समाधानों पर केंद्रित है।

First Published - March 10, 2025 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट