ब्रुकफील्ड समर्थित अक्षय ऊर्जा प्रदाता क्लीनमैक्स ने जापानी कंपनी ओसाका गैस के साथ मिलकर भारत के कॉरपोरेट क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक संयुक्त उद्यम शुरू किया है। नई इकाई क्लीन मैक्स ओसाका गैस रिन्यूएबल एनर्जी (सीओआरई) कर्नाटक में 400 मेगावाट पोर्टफोलियो के साथ शुरुआत करते हुए पवन-सौर हाइब्रिड समाधानों पर ध्यान केंद्रित करेगी।
परियोजना के प्रथम चरण में 300 मेगावाट की परिचालन क्षमता शामिल है, जिसका कुल निवेश मूल्य 1,500 करोड़ रुपये है तथा अगले छह से आठ महीनों में अतिरिक्त 100 मेगावाट का कार्य पूरा होने की उम्मीद है।
क्लीनमैक्स के प्रबंध निदेशक कुलदीप जैन ने कहा, मुख्य उद्देश्यों में से एक पूंजी दक्षता है क्योंकि नवीकरणीय ऊर्जा बड़े पैमाने पर पूंजी गहन वाला उद्योग है।
उन्होंने कहा, सीओआरई में क्लीनमैक्स का बहुमत होगा और इसमें दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों वाला एक बोर्ड होगा। जैन ने कहा, संयुक्त उद्यम इंजीनियरिंग में क्लीनमैक्स की क्षमताओं का लाभ उठाएगा और कर्नाटक में स्थित मौजूदा परियोजनाओं को स्थापित करेगा।
हालांकि शुरुआती ध्यान कर्नाटक पर है, लेकिन भौगोलिक विस्तार पर भी विचार किया जा रहा है। जैन ने कहा, कर्नाटक अब तक हमारा सबसे बड़ा बाजार रहा है। यहां कई प्रौद्योगिकी कंपनियां, सीमेंट कंपनियां हैं और आम तौर पर यह एक बहुत बड़ा और लाभदायक राज्य है। इसलिए 400 मेगावाट का बड़ा हिस्सा कर्नाटक राज्य में है और पवन-सौर हाइब्रिड समाधानों पर केंद्रित है।