facebookmetapixel
शेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?Gold में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! जानिए ब्रोकरेज ने क्यों कहा?सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट

सिटीग्रुप ने किया सेज में भारी निवेश

Last Updated- December 10, 2022 | 5:31 PM IST

सिटीग्रुप की रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी ‘सिटीग्रुप प्रॉपर्टी इन्वेस्टर्स’ (सीपीआई) ने दिल्ली की प्रॉपर्टी डेवलपर बीपीटीपी के चार विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज)  में 640 करोड़ रुपये का निवेश किया है।


सीपीआई ने इन सेज पर नियंत्रण रखने वाली विशेष उद्देश्य वाली कंपनी में 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल की है।सीपीआई ने बेंगलुरु में रिट्ज कार्लटन होटल के निर्माण की एक परियोजना में 400 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस होटल को प्रॉपर्टी डेवलपर नितेश एस्टेट्स तैयार कर रही है। सीपीआई ने 5475 करोड़ रुपये की पूंजी वाली बीपीटीपी कंपनी में 322.50 करोड़ रुपये के निवेश से 5.89 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है।


सीपीआई ने भारतीय संपत्ति बाजार में तकरीबन 2000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बर्नाई है।मई 2005 से अब तक वह भारतीय रियल्टी बाजार में तकरीबन 1000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है।अधिकारियों के मुताबिक बीपीटीपी कई शहरों में सेज का निर्माण कर रही है।


कंपनी नोएडा में 25 एकड़ के भूखंड पर, ग्रेटर नोएडा में 100 एकड़ के भूखंड पर, फरीदाबाद में 54 एकड़ के भूखंड पर और गुड़गांव में 27 एकड़ के भूखंड पर सेज का निर्माण कर रही है। कंपनी अगले ढाई वर्षों में पहले चरण में 60 लाख वर्ग फुट आईटी क्षेत्र विकसित करेगी और चार सेज का कुल बिक्री योग्य क्षेत्रफल दो करोड़ वर्ग फुट है।


अधिकारियों ने बताया कि बीपीटीपी ने दो महीने पहले आईटीआईटीईएस जोन की स्थापना के लिए वाणिज्य मंत्रालय के मंजूरी बोर्ड से हरी झंडी ले ली है।?बीपीटीपी के प्रबंध निदेशक काबुल चावला से इस बारे में बात नहीं हो सकी।बीपीटीपी हाल ही में उस वक्त सुर्खियों में छा गई थी जब इसने डीएलएफ और ओमैक्स जैसी कंपनियों को पछाड़ कर 5,006 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि से नोएडा में 94 एकड़ की वाणिज्यिक भूमि को विकसित करने का अधिकार हासिल किया था।


बीपीटीपी के नेतृत्व वाले समूह ने 130,207 रुपये प्रति वर्ग मीटर भूमि के हिसाब से पेशकश की। यह इस जमीन पर शानदार कार्यालय परिसर, फाइव-स्टार होटल और लग्जरी मॉल के साथ विश्वस्तरीय व्यापार हब विकसित कर रही है।बीपीटीपी ने तकरीबन 666 करोड़ रुपये में हैदराबाद के नॉलेज सिटी में 30 एकड़ का एक भूखंड भी खरीदा है।पिछले वर्ष मार्च में बीपीटीपी ने गुड़गांव में आईटी पार्क बनाने  के लिए वैश्विक निवेश कंपनी मेरिल लिंच के साथ एक साझा उपक्रम बनाया था।

First Published - April 9, 2008 | 1:25 AM IST

संबंधित पोस्ट