facebookmetapixel
जापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत: सरकार2025 में निवेशकों को लगे बड़े झटके, सोना चमका तो मिडकैप-स्मॉलकैप फिसले; 2026 में इससे बचना जरूरी!Year Ender 2025: SIP निवेश ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारMidcap Funds Outlook 2026: रिटर्न घटा, जोखिम बढ़ा; अब मिडकैप फंड्स में निवेश कितना सही?Share Market: लगातार 5वें दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी दबाव मेंYear Ender: 42 नए प्रोजेक्ट से रेलवे ने सबसे दुर्गम इलाकों को देश से जोड़ा, चलाई रिकॉर्ड 43,000 स्पेशल ट्रेनें2026 में भारत-पाकिस्तान में फिर होगी झड़प? अमेरिकी थिंक टैंक का दावा: आतंकी गतिविधि बनेगी वजहपर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिशों के बावजूद भारत में पर्यटन से होने वाली कमाई इतनी कम क्यों है?क्या IPOs में सचमुच तेजी थी? 2025 में हर 4 में से 1 इश्यू में म्युचुअल फंड्स ने लगाया पैसानया साल, नए नियम: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये कुछ जरूरी नियम, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा!

चीनी ऐप ने लगाई राहत की गुहार

Last Updated- December 15, 2022 | 4:08 AM IST

भारत सरकार चीन पर लगातार डिजिटल स्ट्राइक कर रही है और राष्ट्रीय सुरक्षा के उल्लंघन का हवाला देकर चीन के ऐप पर पाबंदी लगा रही है। इन पाबंदियों से घबराई चीनी मोबाइल ऐप्लिकेशन कंपनियां अब सरकार के सामने प्रतिबंध पर पुनर्विचार करने की गुहार लगाने लगी हैं।
लोकप्रिय ऐप चलाने वाली कुछ कंपनियों ने इस सिलसिले में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सामने अपना पक्ष रखा और कहा कि उनके कामकाज और परिचालन में चीन सरकार का किसी तरह का दखल या प्रभाव नहीं है। उन्होंने यह तर्क भी दिया कि वे भारत की अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान कर रही हैं और रोजगार के मौके तैयार कर रही हैं।
टिकटॉक, वीचैट और हेलो समेत जिन 59 ऐप पर रोक लगाई गई थी, उन्हें चलाने वाली कंपनियों को मंत्रालय के सामने सफाई देने या अपना पक्ष रखने के लिए आज तक की ही मोहलत दी गई थी। जून में सीमा पर झड़प के बाद भारत-चीन तनाव बढऩे के साथ ही इन ऐप्स पर पाबंदी लगा दी गई है। पहली खेप में 59 ऐप पर रोक के बाद सरकार ने इसी हफ्ते 47 नए ऐप को भी प्रतिबंधित कर दिया। दूसरी खेप के ज्यादातर ऐप्स शुरुआती 59 ऐप्स के ही क्लोन थे।
जवाब देने वाली कुछ कंपनियों ने कहा है कि उनके यहां डेटा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं और निजता का सम्मान करने की उनकी नीति है। ऐसे में उपयोगकर्ताओ की निजी एवं गोपनीय जानकारी देश से बाहर भेजने या उनका गलत इस्तेमाल करने का सवाल ही नहीं है। यह बात अलग है कि सरकार ने पाबंदी के समय कहा था कि ये ऐप्स देश की संप्रभुता, एकता और सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों में संलिप्त थे।
चीनी कंपनियों ने यह भी कहा कि सरकार के फैसले का साथ देते हुए उन्होंने रोक लगते ही भारतीय बाजार में अपने ऐप्स बंद कर दिए थे। मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, ‘कंपनियों ने कहा है कि वे
सहयोग जारी रखेंगी और जरूरत पडऩे पर कामकाज की शर्तें बदल भी सकती हैं।’ कंपनियों ने सरकार से यह भी कहा कि वे ग्राहकों की मांग पूरी करती हैं और देश की आर्थिक वृद्घि में योगदान करती हैं। उन्होंने दावा किया कि उन पर रोक से कई देसी उद्यमियों के हित भी प्रभावित हुए हैं। मगर इन कंपनियों ने सर्वर भारत में लगाने या अपना मुख्यालय चीन से बाहर ले जाने की शर्त पर कुछ नहीं कहा।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि एक समिति कंपनियों की सफाई पर विचार करेगी। समिति में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, विधि एवं गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव शामिल होंगे। समिति कंपनियों की भारत में भौतिक उपस्थिति के बारे में भी पूछ सकती है। इनमें ज्यादातर ऐप का कोई भी ढांचा भारत में नहीं है। इसके बाद समिति प्रभावित कंपनियों से अलग-अलग बात करेगी और उनकी दिक्कतें समझने की कोशिश करेगी। जरूरत पडऩे पर उनसे और सफाई मांगी जाएगी। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद समिति प्रत्येक मामले में अपनी सिफारिश देगी और संबंधित रिपोर्ट सक्षम प्राधिकरण को सौंप देगी। प्राधिकरण इस मामले में आखिरी आदेश जारी करेगा।

First Published - July 29, 2020 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट