कंपनियां

इस कंपनी के पेट्रोल-पंप पर मिल रहा सस्ता पेट्रोल-डीजल, सरकारी तेल कंपनियों की चिंता बढ़ी!

Published by
भाषा   
Last Updated- May 30, 2023 | 1:26 PM IST

देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी ईंधन खुदरा विक्रेता नायरा एनर्जी (Nayara Energy) ने सरकारी तेल विपणन कंपनियों के मुकाबले एक रुपये कम कीमत पर Petrol-Diesel बेचना शुरू किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और ब्रिटेन की उसकी साझेदार BP PLC पहले ही PSU कंपनियों के मुकाबले कम कीमत पर ईंधन बेच रही है।

सरकारी स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के बावजूद घरेलू बाजार में कटौती नहीं की है। दूसरी ओर निजी ईंधन खुदरा विक्रेता इस गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं को दे रहे हैं।

नायरा एनर्जी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘घरेलू खपत को बढ़ावा देने और स्थानीय ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए, हम जून 2023 के अंत तक अपने खुदरा बिक्री केंद्रों पर एक रुपये की छूट दे रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम भारत की ऊर्जा जरूरतों के लिए एक मजबूत भागीदार होने में विश्वास करते हैं और देश की मांग को पूरा करना जारी रखेंगे।’

नायरा एनर्जी के पास भारत के 86,925 पेट्रोल पंपों में सात फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी है। कंपनी महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे 10 राज्यों में IOC, BPCL और HPCL की तुलना में एक रुपये प्रति लीटर कम कीमत पर पेट्रोल और डीजल बेच रही है।

First Published : May 30, 2023 | 1:26 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)