facebookmetapixel
SEBI vs Jane Street: सेबी का जेन स्ट्रीट को और डेटा देने से इनकार, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोNifty 50 कंपनियों की आय में गिरावट, EPS ग्रोथ रेट 4 साल में सबसे कमRSS ‘स्वयंसेवक’ से उपराष्ट्रपति तक… सीपी राधाकृष्णन का बेमिसाल रहा है सफरभारत के नए उप राष्ट्रपति चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के भारी अंतर से हरायासेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मदद

Air India समूह में कुछ नियमों में बदलाव

विस्तारा और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विलय के साथ समूह में रूम शेयरिंग, रियायती टिकटों और ग्रैच्युटी नीति में बदलाव

Last Updated- October 02, 2024 | 10:32 PM IST
Air India

एयर इंडिया समूह में विलय की प्रक्रिया तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है। इस प्रक्रिया को तेजी से अंजाम देने की कवायद के तहत समूह ने अपनी नीतियों में महत्त्वपूर्ण बदलाव किए हैं। बिजनेस स्टैंडर्ड को मिली जानकारियों के अनुसार समूह ने रूम शेयरिंग, लीशर ट्रैवल प्रायोरिटी लिस्ट, भत्तों, रीइंबर्समेंट, भोजन योजना और पायलटों एवं चालक दल के सदस्यों की ग्रैच्युटी से जुड़ी नीतियों में अहम बदलाव किए हैं।

ये सभी बदलाव समूह की तीनों विमानन कंपनियों एयर इंडिया, विस्तारा और एयर इंडिया एक्सप्रेस पर लागू होंगे। विस्तारा का एयर इंडिया के साथ 11 नवंबर तक विलय होना है। 1 अक्टूबर को एआईएक्स कनेक्ट का एयर इंडिया एक्सप्रेस में विलय हुआ था जिससे एयर इंडिया की एक किफायती विमानन सहायक इकाई तैयार हुई थी।

पायलटों और चालक दल के सदस्यों ने कुछ नीतिगत बदलावों का स्वागत किया है जबकि कुछ संशोधनों पर उन्होंने नाखुशी का भी इजहार किया है। ‘लीशर ट्रैवल पॉलिसी’ के तहत पायलट और चालक दल के सदस्यों को ड्यूटी के बाद निजी यात्रा के लिए रियायती दाम पर टिकट खरीदने की सुविधा दी जाती है। इससे पहले एयर इंडिया समूह की हरेक विमानन कंपनी इन रियायती टिकटों के लिए अपने कर्मचारियों को वरीयता देती रही हैं।

मगर इस नीति में संशोधन किया गया है जिसके तहत पूरे समूह में एकीकृत प्राथमिकता सूची तैयार की जाएगी। यानी सभी पायलट एवं चालक दल के सदस्यों के साथ, वे किसी भी विमानन कंपनी के हों, समूह की विमान सेवा के रियायती टिकटों के लिए बराबर माना जाएगा। इसके लिए समूह की किसी भी उड़ान में सस्ते टिकटों की सुविधा के लिए एक ही सूची तैयार की जाएगी।

पायलटों एवं चालक दल के सदस्यों ने इस नई नीति का स्वागत किया है मगर कमरा साझा करने से जुड़े नए नियमों पर नाखुशी जताई है। इस समय एयर इंडिया के चालक दल के सदस्यों को अलग-अलग कमरे दिए जाते हैं लेकिन 1 दिसंबर से यह बदल जाएगा और दो सदस्यों को एक ही कमरे में ठहरने के लिए कहा जाएगा।

एयर इंडिया समूह के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया पूरी कोशिश करेगी कि एक ही उड़ान में साथ काम करने वाले चालक दल के सदस्यों को ही कमरा साझा करने दिया जाए। एयर इंडिया समूह ने कर्मचारियों को यह भी बताया है कि 2025 से उन्हें ‘मोबाइल हैंडसेट रीइंबर्समेंट’ और ‘वर्कप्लेस वेलनेस रीइंबर्समेंट’ नहीं दिए जाएंगे।

उन्होंने ग्रैच्युटी सीमा में संशोधन का स्वागत किया है। पहले यह सीमा 20 लाख रुपये थी मगर 12 नवंबर से नई विधि से ग्रैच्युटी की गणना की जाएगी। इसके तहत 20 लाख रुपये सीमा पार करने के बाद भी विमानन कंपनी पूरी रकम का भुगतान करेगी।

First Published - October 2, 2024 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट