बिजली क्षेत्र की कंपनी CESC लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष की चौथी जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 445 करोड़ रुपये पर स्थिर बना रहा। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में भी उसका शुद्ध लाभ 445 करोड़ रुपये ही रहा था।
हालांकि, आलोच्य अवधि में CESC की कुल आय 3,208 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि जनवरी-मार्च, 2022 की अवधि में यह 3,092 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष 2022-23 की अंतिम तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 3,099 करोड़ रुपये रहा जबकि साल भर पहले यह 2,836 करोड़ रुपये रहा था।
इस बीच, कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रबंध निदेशक (वितरण) पद पर देवाशीष बनर्जी को एक और साल के लिए नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। पुनर्नियुक्ति 28 मई, 2023 से प्रभावी होगी। कोलकाता स्थित CESC लिमिटेड आरपी-संजीव गोयनका समूह की कंपनी है। यह बिजली उत्पादन, पारेषण एवं वितरण से जुड़ी हुई है।