facebookmetapixel
Groww IPO: खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दिख रहा क्रेज, करना चाहिए सब्सक्राइब या करें अवॉइड ?₹101 तक जा सकता है SmallCap Stock! हाई से 30% नीचे कर रहा ट्रेड, ब्रोकरेज ने कहा- मौका हे ग्रेटतेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को मध्य प्रदेश सरकार देगी ₹1 करोड़ का ईनामSEBI New Mutual Fund Rule: निवेश होगा सस्ता, बड़ी AMCs पर बढ़ेगा मार्जिन प्रेशरIOCL, BPCL, HPCL के शेयर 52 वीक हाई पर, अब खरीदने पर होगा फायदा? जानें ब्रोकरेज का नजरियाBharti Airtel Q2 Result: मुनाफा दोगुना होकर ₹8,651 करोड़, ARPU बढ़कर ₹256 पर पहुंचाEdelweiss MF ने लॉन्च किए 2 नए ETFs, ₹5,000 से निवेश शुरू; सेंसेक्स और निफ्टी-50 पर नजरदेव दीपावली पर वाराणसी पहुंचेंगे 10 लाख से ज्यादा पर्यटक, होटलों की बुकिंग फुलDefence PSU Stock: ₹74,500 करोड़ की ऑर्डरबुक, 5 साल में 1300% रिटर्न; ब्रोकरेज ने अब बढ़ाया टारगेट प्राइसभारत बनेगा सौर ऊर्जा मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब, FY28 तक ₹69,000 करोड़ निवेश का अनुमान

केंद्र ने लैपटॉप और अन्य IT हार्डवेयर के अयात के लिए प्रबंधन प्रणाली 31 दिसंबर तक बढ़ाई, वर्तमान में 30 सितंबर तक ही वैध

आयात प्रबंधन प्रणाली की शुरुआत 1 नवंबर, 2023 से हुई थी ताकि इन उत्पादों के घरेलू विनिर्माताओं को प्रोत्साहन मिले और आयात विशेषकर चीन पर निर्भरता कम हो।

Last Updated- September 24, 2024 | 11:04 PM IST
Laptop, tablet imports from China surged 47% to $273.6 million in March चीन से लैपटॉप, टैबलेट का 47 फीसदी बढ़ा आयात, मार्च में मंगाए गए 27.36 करोड़ डॉलर के प्रोडक्ट्स

केंद्र ने मंगलवार को लैपटॉप और अन्य आईटी हार्डवेयर उत्पादों की आयात प्रबंधन प्रणाली 31 दिसंबर तक बढ़ा दी। कंपनियों को 1 जनवरी से नए दिशानिर्देशों के तहत आयात की नई मंजूरी लेने के लिए कहा गया है। वर्तमान प्रणाली केवल 30 सितंबर तक वैध है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय की अधिसूचना के अनुसार, ‘हाल में उपलब्ध कराए जाने वाले नए दिशानिर्देश के तहत आयातकों को 01.01.2025 से अधिकारियों के समक्ष आवेदन करना होगा।’

आयात प्रबंधन प्रणाली की शुरुआत 1 नवंबर, 2023 से हुई थी ताकि इन उत्पादों के घरेलू विनिर्माताओं को प्रोत्साहन मिले और आयात विशेषकर चीन पर निर्भरता कम हो। इसमें देश में भरोसेमंद आपूर्ति श्रृंखला सुनिश्चित हो पाएगी।

सरकार ने बीते वर्ष कहा था कि इसकी अवधि बढ़ाने पर फैसला करने से पहले आयात के आंकड़ों पर करीब से अध्ययन किया जाएगा। इस प्रणाली में लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर, अल्ट्रा स्मॉल कंप्यूटर और सर्वर हैं।

बिजनेस स्टैंडर्ड ने बीते महीने कहा था कि लैपटॉप और अन्य आईटी हार्डवेयर का घरेलू उत्पादन तंत्र मजबूत नहीं होने के दौर में सरकार आयात प्रबंधन प्रणाली को बढ़ाने पर विचार कर सकती है। सरकार ने बीते वर्ष अगस्त में घोषणा की था कि उसकी योजना आईटी हार्डवेयर उत्पादों के लिए लाइसेंस जारी करने की योजना है।

First Published - September 24, 2024 | 11:04 PM IST

संबंधित पोस्ट