facebookmetapixel
भारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: Fitch

केंद्र ने लैपटॉप और अन्य IT हार्डवेयर के अयात के लिए प्रबंधन प्रणाली 31 दिसंबर तक बढ़ाई, वर्तमान में 30 सितंबर तक ही वैध

आयात प्रबंधन प्रणाली की शुरुआत 1 नवंबर, 2023 से हुई थी ताकि इन उत्पादों के घरेलू विनिर्माताओं को प्रोत्साहन मिले और आयात विशेषकर चीन पर निर्भरता कम हो।

Last Updated- September 24, 2024 | 11:04 PM IST
Laptop, tablet imports from China surged 47% to $273.6 million in March चीन से लैपटॉप, टैबलेट का 47 फीसदी बढ़ा आयात, मार्च में मंगाए गए 27.36 करोड़ डॉलर के प्रोडक्ट्स

केंद्र ने मंगलवार को लैपटॉप और अन्य आईटी हार्डवेयर उत्पादों की आयात प्रबंधन प्रणाली 31 दिसंबर तक बढ़ा दी। कंपनियों को 1 जनवरी से नए दिशानिर्देशों के तहत आयात की नई मंजूरी लेने के लिए कहा गया है। वर्तमान प्रणाली केवल 30 सितंबर तक वैध है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय की अधिसूचना के अनुसार, ‘हाल में उपलब्ध कराए जाने वाले नए दिशानिर्देश के तहत आयातकों को 01.01.2025 से अधिकारियों के समक्ष आवेदन करना होगा।’

आयात प्रबंधन प्रणाली की शुरुआत 1 नवंबर, 2023 से हुई थी ताकि इन उत्पादों के घरेलू विनिर्माताओं को प्रोत्साहन मिले और आयात विशेषकर चीन पर निर्भरता कम हो। इसमें देश में भरोसेमंद आपूर्ति श्रृंखला सुनिश्चित हो पाएगी।

सरकार ने बीते वर्ष कहा था कि इसकी अवधि बढ़ाने पर फैसला करने से पहले आयात के आंकड़ों पर करीब से अध्ययन किया जाएगा। इस प्रणाली में लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर, अल्ट्रा स्मॉल कंप्यूटर और सर्वर हैं।

बिजनेस स्टैंडर्ड ने बीते महीने कहा था कि लैपटॉप और अन्य आईटी हार्डवेयर का घरेलू उत्पादन तंत्र मजबूत नहीं होने के दौर में सरकार आयात प्रबंधन प्रणाली को बढ़ाने पर विचार कर सकती है। सरकार ने बीते वर्ष अगस्त में घोषणा की था कि उसकी योजना आईटी हार्डवेयर उत्पादों के लिए लाइसेंस जारी करने की योजना है।

First Published - September 24, 2024 | 11:04 PM IST

संबंधित पोस्ट