facebookmetapixel
Zomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्क

सीमेंट कंपनियां बढ़त की राह पर, कमजोर मांग के बीच विस्तार जारी

भारतीय सीमेंट उद्योग में बाजार हिस्सेदारी के लिए खींचतान बढ़ती जा रही है। कुछ कंपनियों ने कतिपय क्षेत्रों में बिक्री में कमी दर्ज की है।

Last Updated- August 16, 2024 | 11:43 PM IST
Cement companies on the path to growth, expansion continues amid weak demand सीमेंट कंपनियां बढ़त की राह पर, कमजोर मांग के बीच विस्तार जारी

भारतीय सीमेंट उद्योग में बाजार हिस्सेदारी के लिए खींचतान बढ़ती जा रही है। कुछ कंपनियों ने कतिपय क्षेत्रों में बिक्री में कमी दर्ज की है। यहां तक कि इनमें शीर्ष चार कंपनियां भी शामिल हैं। कमजोर मांग और कीमतों के दबाव के बावजूद इनमें से कई उत्पादक विस्तार में तेजी पर ध्यान दे रहे हैं।

देश की शीर्ष चार सीमेंट विनिर्माताओं में से एक प्रति वर्ष 5.6 करोड़ टन क्षमता वाली श्री सीमेंट ने बीते सप्ताह की शुरुआत में विश्लेषकों को बताया कि उसे उत्तरी बाजार में बाधाओं का सामना करना पड़ा है। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि इसलिए कि हमारी दो बहुत शक्तिशाली प्रतिस्पर्धी (अंबुजा सीमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट) थीं।

बांगड़ परिवार के निवेश वाली सीमेंट कंपनी (श्री सीमेंट) ने इसके बावजूद पूर्वी बाजार में बिक्री बढ़ाने का रास्ता चुना। दिलचस्प यह है कि पूर्वी भारत उन दो क्षेत्रों में से एक है, जिसके बारे में अंबुजा सीमेंट के अधिकारियों ने कहा कि वहां बिक्री में कमी आई है।

इस महीने की शुरुआत में परिणामों के बाद निवेशकों के साथ बैठक में अंबुजा सीमेंट के अधिकारियों ने कहा, ‘दरअसल पूर्व और दक्षिण दो ऐसे क्षेत्र हैं, जहां हम बिक्री वृद्धि में पिछड़ रहे थे। सीमेंट की कीमतों पर दबाव बनाए रखने के लिए लड़ाई जारी रही है। डालमिया सीमेंट के अधिकारियों ने कह, ‘दाम स्थिर नहीं रहे हैं क्योंकि सभी कंपनियां बाजार हिस्सेदारी में जुटी हई हैं। लोग बाजार हिस्सेदारी के भूखे हैं।’

कीमतों के दबाव और कमजोर मांग के बावजूद सीमेंट विनिर्माता अपनी विस्तार योजनाओं पर अडिग हैं, कुछ तो इसे बढ़ा रहे हैं। श्री सीमेंट के अधिकारियों ने कहा, ‘कंपनी अपने लक्ष्य को समय से पहले पूरा करने के लिए विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में क्षमता विस्तार पर काम कर रही है।’

हालांकि दाम और मांग के दबाव ने कंपनी को इस वर्ष के लिए अपनी वॉल्यूम वृद्धि के अनुमान को संशोधित करने के लिए मजबूर किया है। उन्होंने कहा, ‘अब हम बाजार के साथ तालमेल बनाकर वृद्धि करेंगे।’

डालमिया सीमेंट के अधिकारियों ने कहा ‘हम अपनी क्षमता और वॉल्यूम हिस्सेदारी को उद्योग की तुलना में तेजी से बढ़ाना चाहते हैं।’ हालांकि उन्होंने चेतावनी दी कि क्षमता वृद्धि की उपलब्धि में देरी हुई है।

First Published - August 16, 2024 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट