facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Amazon-Flipkart पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी, CCI ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार!

3 दिसंबर को दाखिल याचिका में CCI ने सुप्रीम कोर्ट से इन सभी 23 मामलों को सुनने की अपील की है।

Last Updated- December 09, 2024 | 5:18 PM IST
Flipkart and Amazon

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि अमेजन और वॉलमार्ट के फ्लिपकार्ट के खिलाफ चल रही जांच पर रोक लगाने की कोशिशों पर वह हस्तक्षेप करे। आयोग ने कहा कि सैमसंग, वीवो और अन्य कंपनियों ने भारतीय हाईकोर्ट में 23 याचिकाएं दाखिल की हैं, जिनका उद्देश्य इस जांच को बाधित करना है।

3 दिसंबर को दाखिल याचिका में CCI ने सुप्रीम कोर्ट से इन सभी 23 मामलों को सुनने की अपील की है। आयोग का कहना है कि इससे मामले को जल्दी निपटाने में मदद मिलेगी।

क्या है मामला?

CCI की जांच इकाई ने अगस्त में पाया कि अमेजन और फ्लिपकार्ट ने अपने प्लेटफॉर्म पर चुनिंदा विक्रेताओं को फायदा पहुंचाकर भारत के प्रतिस्पर्धा कानूनों का उल्लंघन किया है। इसके अलावा, स्मार्टफोन कंपनियां जैसे सैमसंग और वीवो पर भी आरोप है कि उन्होंने इन ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ मिलकर प्रोडक्ट को केवल ऑनलाइन लॉन्च करने की साजिश की।

यह जांच अमेजन और फ्लिपकार्ट के लिए एक बड़ी नियामक चुनौती है क्योंकि भारत में ई-कॉमर्स का बाजार 2023 में $57-60 बिलियन से बढ़कर 2028 तक $160 बिलियन तक पहुंचने का अनुमान है।

जांच पर रोक लगाने की कोशिश

अमेजन और फ्लिपकार्ट के कुछ विक्रेताओं और सैमसंग व वीवो जैसी कंपनियों ने पांच अलग-अलग हाई कोर्ट में लगभग दो दर्जन याचिकाएं दाखिल की हैं। CCI का कहना है कि इन याचिकाओं का मकसद जांच प्रक्रिया को “कमजोर और बाधित” करना है।

अमेजन-फ्लिपकार्ट जांच पर 23 याचिकाएं, CCI ने सुप्रीम कोर्ट से मदद मांगी

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने सुप्रीम कोर्ट से गुजारिश की है कि अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ चल रही जांच को रोकने के लिए अलग-अलग हाई कोर्ट में दाखिल 23 याचिकाओं को एक साथ सुना जाए। आयोग का कहना है कि इन याचिकाओं से जांच में रुकावट आ रही है और यह जांच की प्रक्रिया को धीमा कर रहा है।

अमेजन और फ्लिपकार्ट पर छोटे रिटेलर्स लंबे समय से आरोप लगाते आ रहे हैं कि ये कंपनियां भारी डिस्काउंट और चुनिंदा विक्रेताओं को खास फायदा देकर उनके कारोबार को नुकसान पहुंचा रही हैं। हालांकि, अमेजन और फ्लिपकार्ट ने इन आरोपों को खारिज किया है।

जांच में देरी क्यों?

CCI ने 2020 में इस मामले की जांच शुरू की थी, लेकिन बीच में कई बार रुकावटें आईं। हाल में दाखिल 23 याचिकाओं में आयोग पर जांच के दौरान उचित प्रक्रिया न अपनाने का आरोप लगाया गया है।

सुप्रीम कोर्ट से क्या उम्मीद?

CCI ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि इन याचिकाओं को अलग-अलग सुनने से जांच में और देगी होगी। कोर्ट इस मामले पर इस सप्ताह सुनवाई कर सकता है। फैसला आने के बाद जांच को लेकर आगे की राह तय होगी। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

First Published - December 9, 2024 | 5:17 PM IST

संबंधित पोस्ट