सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक की योजना मौजूदा वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 5,000 करोड़ रुपये की इक्विटी के साथ पूंजी बाजार में उतरने की है। इसके अलावा वह दूसरी तिमाही में 1,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त टियर-1 पूंजी जुटाएगा और उतनी ही रकम वित्त वर्ष 21 की तीसरी तिमाही में भी जुटाएगा। बैंक अपने कारोबार में इजाफे और महामारी के कारण लगे झटके को सहने के लिए पूंजी जुटा रहा है।
केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी एल वी प्रभाकर ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, फंडामेंटल के लिहाज से बैंक मजबूत है और बाजार से पूंजी जुटाने को प्राथमिकता देगा। बैंक ने सरकार से पूंजी नहीं मांगी है लेकिन वह सरकार से मिलने वाले इक्विटी समर्थन के लिए तैयार रहेगा। बैंक पहले ही इक्विटी व एटी-1 बॉन्ड के जरिए पूंजी जुटाने की तैयारी शुरू कर चुका है। 1 अप्रैल 2020 को सिंडिकेट बैंक के साथ उसका विलय हुआ और जून, 2020 के आखिर में उसका लोनबुक 6.5 लाख करोड़ ररुपये और पूंजी पर्याप्त अनुपात 12.77 फीसदी है। इसके अलावा कॉमन इक्विटी टियर-1, 8.15 फीसदी रहा। विलय के बाद बनी नई इकाई का पूंजी पर्याप्तता अनुपात नए वित्त वर्ष की शुरुआत में 12.96 फीसदी था जबकि सीईटी-1, 8.40 फीसदी।
