एडुटेक कंपनी बायजू (Byju’s)पर अभी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अब इसकी चपेट में कंपनी के नए एंप्लॉयीज भी आ गए हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बायजू ने नए कर्मचारियों को 6 महीने से पहले तक ज्वाइन करने से रोक दिया है। एक फ्रेशर इंजीनियर को, सालान पैकेज 22 लाख रुपये, जून में ज्वाइन करना था, उसे पहले अगस्त तक रोका और अब जनवरी 2024 तक रोक दिया है।
ऐसा होने से ये नई ज्वाइनिंग पर सवाल खड़े हो गए है कि क्या वे कंपनी के साथ जुड़ भी पाएंगे या नहीं।
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने कई कर्मचारियों को उनकी ज्वाइनिंग को लेकर मेल पर सूचना दी है।
ये भी पढ़ें: भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम की समस्याओं को बताती Byju’s में चल रही उथल-पुथल
कंपनी ने क्या दिया बयान?
Byju’s ने हायरिंग के बाद ज्वाइनिंग से रोके जाने पर कहा कि ज्वाइनिंग डेट में बदलाव कंपनी के चरणबद्ध हायरिंग की स्ट्रैटेजी का हिस्सा है।
साथ ही ऐसा सिर्फ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में ही किया जा रहा है। इसका मतलब है कि बाकी विभाग में नए एंप्लॉयीज की हायरिंग को नहीं रोका जा रहा है और न ही आगे खिसकाया जा रहा है। कंपनी ने कहा कि इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के नए एंप्लॉयीज की ज्वाइनिंग आगे खिसकाने का मतलब स्थगित करना नहीं बल्कि योजनाबद्ध तरीका है ।
बायजू के प्रवक्ता का कहना है जिस कर्मचारी की जैसे जरूरत पड़ रही है, उसे वैसे ही अपॉइंट किया जा रहा है।
बायजू पर क्या है संकट?
पीएफ बकाए को लेकर ईपीएफओ (EPFO) ने इस हफ्ते की शुरुआत में बायजूज की जांच शुरू की थी। हालांकि कंपनी ने कहा था कि उसने 97 फीसदी बकाया को क्लियर कर दिया है। कुछ दिन पहले इस बात का खुलासा हुआ था कि कंपनी ने अक्टूबर से लेकर अब तक एंप्लॉयीज के पीएफ खाते में अपना कांट्रिब्यूशन नहीं जमा किया है। इस मामले के सामने आते ही कंपनी ने अपना कांट्रिब्यूशन जमा किया।
इसके अलावा, कंपनी के ऑडिटर डेलॉयट ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कंपनी ने कहा कि कंपनी बार-बार कहने पर भी अपने वित्तीय आंकड़े नहीं दे रही है जिसके चलते वह कंपनी छोड़ रही है। इसके अलावा पिछले हफ्ते सिकोईया कैपिटल इंडिया के जीवी रविशंकर, चान जुकरबर्ग के विवियन वू और प्रोसुस के रसेल ड्रेजेनस्टॉक ने भी कंपनी का साथ छोड़ दिया था। इस प्रकार से बोर्ड के 6 में से 3 लोग कंपनी को छोड़कर जा चुके हैं। अब इसमें सिर्फ बायजू रवींद्रन, रिजू रवींद्रन और दिव्या गोकुलनाथ हैं।
ये भी पढ़ें: Byju’s के कर्मचारियों को मिलेगा बकाया PF, कंपनी ने EPFO में जमा किए 123 करोड़ रुपये